Advertisement

शादी समारोह में बदशामों और पुलिस के बीच चलीं गोलियां, 3 आरोपी गिरफ्तार...लूट की गाड़ियां बरामद

अमृतसर पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने SHO पर गोलियां चलाईं. इसके बाद अपराधियों और पुलिस के बीच क्रॉस फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस ने यह भी बताया कि दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार अपराधियों को नहीं जानते थे.

अमृतसर में एक शादी समारोह में घुसे अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच क्रॉस फायरिंग होने लगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर) अमृतसर में एक शादी समारोह में घुसे अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच क्रॉस फायरिंग होने लगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

पंजाब के अमृतसर में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक दो पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी. दरअसल, यह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 वांटेड क्रिमिनल्स तरनतारन रोड पर वरपाल गांव में स्थित हाईफाई रिसॉर्ट में शादी अटेंड करने जा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें रास्ते में पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भागने लगे.

Advertisement

पुलिस ने अपराधियों को विवाह स्थल तक दौड़ाया, इस दौरान वे बचने की फिराक में शादी समारोह में घुस गए. अमृतसर पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने SHO पर गोलियां चलाईं. इसके बाद अपराधियों और पुलिस के बीच क्रॉस फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस ने यह भी बताया कि दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार अपराधियों को नहीं जानते थे. डीएसपी सुच्चा सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

तीनों गिरफ्तार बदमाश हाईवे पर गाड़ियां लूटते थे

गनीमत रही कि क्रॉस फायरिंग दौरान शादी समारोह में उपस्थित किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. डीएसपी सुच्चा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, 'तीनों वांटेड अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर कई वारदातों को अंजाम दिया है. इन्हीं लोगों ने टांगरा से एक वर्ना कार लूटी थी. इसके बाद इन्होंने फिर एक कार की छिनैती की. आज इनके शादी समारोह में होने की सूचना मिली.' 

Advertisement

पुलिस ने रिसॉर्ट की पार्किंग से लूटी कारें बरामद कीं

डीएसपी के मुताबिक तीनों आरोपी हाईफाई रिसॉर्ट पीछे कार पार्किंग के पास थे, तभी पुलिस ने इनको घेरा  लिया. उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा गन पॉइंट पर छीनी गईं कारें, इसी रिसॉर्ट की पार्किंग में खड़ी थीं. पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तो इनके पास से हथियार भी बरामद हुए. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी हाईवे पर गाड़ियों की छिनैती करते थे. पुलिस के मुताबिक उसे इनके गैंग में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक है. इस बारे में पूछताछ चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement