Advertisement

लूट के आरोपी का निकाला जुलूस, गले में टांगी तख्ती 'मुझे गोली मत मारना'

आपने नेताओं के रोड शो या धार्मिक जुलूस तो कई देखे होंगे लेकिन कभी किसी आरोपी का रोड शो निकालते नहीं देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की पुलिस ने 15 लाख रुपये की लूट के आरोपी का एनकाउंटर करने की जगह इनामी बदमाश के गले में तख्ती लटकाकर जुलूस निकाल दिया.

अमरोहा में आरोपी के गले में तख्ती डालकर निकलवाया जुलूस (वीडियो ग्रैब) अमरोहा में आरोपी के गले में तख्ती डालकर निकलवाया जुलूस (वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

  • 15 लाख रुपये के लूट के आरोपी का शहर में निकाला जुलूस
  • वारदात में शामिल सभी 5 आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में

आपने नेताओं के रोड शो या धार्मिक जुलूस तो कई देखे होंगे लेकिन कभी किसी आरोपी का रोड शो निकालते नहीं देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस ने 15 लाख रुपये की लूट के आरोपी का एनकाउंटर करने की जगह इनामी बदमाश के गले में तख्ती लटकाकर जुलूस निकाल दिया.

Advertisement

पुलिस ने औद्योगिक नगरी गजरौला की सड़कों पर इनामी आरोपी का जुलूस निकाल दिया और योगी की पुलिस के इस नए तरीके से लोग आश्चर्य में पड़ गए. पुलिस ने अपराधियों पर खौफ बनाए रखने के लिए इस आरोपी को खुलेआम सड़कों पर तख्ती के साथ घुमाया. खास बात यह रही कि पुलिस ने युवा आरोपी को अदालत के फैसले का इंतजार किए बगैर ही उसे सड़कों पर घुमाकर कानून को ठेंगा दिखाया.

अमरोहा जिले की औद्योगिक नगरी गजरौला के गल्ला व्यापारी राजेंद्र अग्रवाल के मुनीम से 23 जुलाई को 15 लाख रुपये की लूट करने वाला आरोपी अखिल सोमवार को लूटी हुई रकम में से 2 लाख रुपये की रकम और लूट की कार समेत गजरौला पुलिस के हत्थे चढ़ गया तो पुलिस ने आरोपी के आत्मसमर्पण का नाट्य रूपांतरण इस तरह किया कि लोग हैरान रह गए और गजरौला पुलिस के इस कारनामे ने कानून की धज्जियां उड़ाकर रख दी.

Advertisement

आरोपी 15 हजार का इनामी बदमाश बताया जा रहा है और इसके गले में तख्ती पड़ी है और तख्ती पर लिखा है 'मुझे गोली मत मारना मैं लूट का आरोपी हूं' और बिना वर्दी के महिला और पुरुष सिपाही आरोपी के साथ चल रहे थे और लोगों की भीड़ भी पूरे तमाशे को देख रही थी.

आत्मसमर्पण से पहले ही लूट की घटना में शामिल बाकी के चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. इस बदमाश का आत्मसमर्पण गजरौला के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है और अब पुलिस ने भी इसके समर्पण से राहत की सांस ली है. अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement