
बिहार में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे राजधानी में भी खुलेआम अपराध करने से गुरेज नहीं करते. ऐसी ही एक ताजा वारदात में बदमाशों ने पटना के बाहरी इलाके में एक पुलिस एएसआई की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला पटना जिले के फटुहा इलाके का है. बिहार पुलिस के सहायक उप निरीक्षक आर.आर. चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. तबी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने बीच रास्ते में ही चौधरी को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एएसआई चौधरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली.
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हत्यारे अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.