पटना में दिनदहाड़े ASI आरआर चौधरी की गोली मारकर हत्या

बिहार में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे राजधानी में भी खुलेआम अपराध करने से गुरेज नहीं करते. ऐसी ही एक ताजा वारदात में बदमाशों ने पटना के बाहरी इलाके में एक पुलिस एएसआई की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

बिहार में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे राजधानी में भी खुलेआम अपराध करने से गुरेज नहीं करते. ऐसी ही एक ताजा वारदात में बदमाशों ने पटना के बाहरी इलाके में एक पुलिस एएसआई की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला पटना जिले के फटुहा इलाके का है. बिहार पुलिस के सहायक उप निरीक्षक आर.आर. चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. तबी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने बीच रास्ते में ही चौधरी को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एएसआई चौधरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हत्यारे अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement