Advertisement

छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले ने छात्रा को चाकू मारा

यूपी के फर्रुखाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को चाकू मारने की घटना सामने आई है. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, युवती पर चाकू से किया हमला छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, युवती पर चाकू से किया हमला
राहुल सिंह/अभिषेक रस्तोगी
  • फर्रुखाबाद,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को चाकू मारने की घटना सामने आई है. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

घटना फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ इलाके की है. छात्रा फतेहगढ़ स्थित कॉलेज में पढ़ती है. पुलिस के मुताबिक, इलाके में रहने वाली एक छात्रा को आरोपी मनचला पिछले काफी समय से परेशान किया करता था. शनिवार को छात्रा कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी.

Advertisement

रास्ते में आरोपी ने एक बार फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. आरोपी ने इस दौरान छात्रा के हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया. जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो उसने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू छात्रा के हाथ पर लगा.

डरी-सहमी पीड़ित छात्रा वहां से किसी तरह भाग सीधे कोतवाली पहुंची. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने छात्रा के परिजनों को इसकी जानकारी दी और छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

पीड़िता का परिवार छात्रा के साथ दिनदहाड़े हुई इस घटना से काफी सहमा हुआ है. कोतवाली प्रभारी रजनेश चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement