Advertisement

अमेरिकाः गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत, एक घायल

अमेरिका में एक व्यक्ति ने जॉर्जिया के एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य पुलिस अधिकारी को जख्मी कर दिया. बाद में वह एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स की ओर भाग गया. परिसर को एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है. माना जा रहा है कि संदिग्ध के पास हथियार हो सकते हैं.

पुलिस ने घटना के बाद पूरे परिसर को खाली करा लिया है पुलिस ने घटना के बाद पूरे परिसर को खाली करा लिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जॉर्जिया,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

अमेरिका में एक व्यक्ति ने जॉर्जिया के एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य पुलिस अधिकारी को जख्मी कर दिया. बाद में वह एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स की ओर भाग गया. परिसर को एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है. माना जा रहा है कि संदिग्ध के पास हथियार हो सकते हैं.

अमेरिकस पुलिस प्रमुख मार्क स्कॉट ने कहा कि गोलीबारी उस समय हुई जब दोनों अधिकारी अमेरिकस में घरेलू विवाद का निपटारा कर रहे थे. घटनास्थल अटलांटा के दक्षिण में 130 मील दूरी पर है.

Advertisement

इस घटना में अमेरिकस पुलिस अधिकारी निकोलस स्मार :25: की मौत हो गई जबकि जॉर्जिया साउथवेस्टर्न स्टेट यूनिवर्सिटी के अधिकारी जॉडी स्मिथ को नाजुक हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दोनों 2012 से इस पद पर थे. संदिग्ध का नाम मिंगुल केनेडी लेमब्रिक है. उसकी उम्र 32 वर्ष है. वह अभी भी फरार है. कानून प्रवर्तक अधिकारी उसकी तलाश कर रहे हैं.

स्कॉट ने लोगों से अपील की है कि जो कोई भी लिमब्राक को देखें तत्काल पुलिस को फोन करें. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि वह संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास ना करें क्योंकि उसके पास हथियार हैं और वह खतरनाक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement