Advertisement

लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट

राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बार एक बुजुर्ग महिला के लूट का विरोध करने पर हत्या करने का मामला सामने आया है. बदमाश लूटपाट के इरादे से महिला के घर में घुसे थे.

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके की घटना दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके की घटना
पुनीत शर्मा/राहुल सिंह/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बार एक बुजुर्ग महिला के लूट का विरोध करने पर हत्या करने का मामला सामने आया है. बदमाश लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे. पुलिस घर के नौकर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

घटना दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके की है. मृतक महिला का नाम कुसुम गुप्ता था. 58 वर्षीय कुसुम के पति की कुछ सालों पहले मौत हो गई थी. घर पर कुसुम और उनका बेटा पीयूष रहते थे. पीयूष पिछले 8 दिनों से अपने निजी काम से चेन्नई गया हुआ था. कुसुम सरकारी राशन की दुकान चलाती थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम पड़ोसियों के जरिेए उन्हें सूचना मिली कि कुसुम गुप्ता अपने घर में बेहोश पड़ी हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौका-ए-वारदात पर पहुंच पुलिस ने तफ्तीश शुरू की.

पुलिस ने जांच में पाया कि घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी के ताले टूटे हुए थे. पीयूष ने घर पहुंच बताया कि घर से कीमती जेवरात और नकदी गायब है. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस घर के नौकर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

पूछताछ में आरोपी नौकर ने बताया कि वह दुबई जाना चाहता था, लेकिन इसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था. वह पिछले 15 साल से मृतक महिला के घर में नौकर था. रविवार को प्लान के तहत उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ दोपहर 1 बजे एक पार्क में शराब पिया. उसके बाद दिन के ढ़ाई बजे हत्या को अंजाम दिया था. इन्होंने घर से सात हजार रुपये और पांच की ज्वैलरी लूटी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement