Advertisement

आंध्रप्रदेश: नक्सलियों द्वारा MLA की हत्या के बाद बढ़ाई गई जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा

नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के विधायक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. जिसके बाद नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नक्सलियों ने किया था हमला नक्सलियों ने किया था हमला
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

आंध्रप्रदेश में नक्सलियों द्वारा विधायक की हत्या कर देने के बाद राज्य में सभी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नक्सलियों द्वारा आंध्र प्रदेश के अराकु से विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या किये जाने के बाद ये कदम उठाया गया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि रविवार शाम न्यूयॉर्क शहर पहुचंने के फौरन बाद मुख्यमंत्री ने यहां वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक और पूर्व विधायक की हत्या को ‘‘मानवता पर कलंक’’ करार दिया. राज्य के मुख्य सचिव दिनेश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और सभी जनप्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को कहा, खास कर उनको जो ग्राम दर्शिनी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.

बता दें कि नक्सलियों ने सत्तारूढ़ दल तेलुगू देशम पार्टी के विधायक पर तब हमला किया, जब वह तेदेपा नेता और पूर्व विधायक एस.सोमा के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement