Advertisement

हैदराबाद: एक और शादीशुदा जोड़े पर जानलेवा हमला, लड़की का पिता फरार

बताया जा रहा है कि अपनी 24 वर्षीय बेटी माधवी और उसके पति संदीप पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर माधवी के पिता वहां से फरार हो गए.

संदीप और माधवी संदीप और माधवी
परमीता शर्मा/आशीष पांडेय
  • एसआर नगर,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

तेलंगाना के नालगोंडा में ऑनर किलिंग के नाम पर दलित लड़के की उसकी गर्भवती पत्नी के सामने हत्या करने की घटना से अभी देश सदमे में ही था कि हैदराबाद से ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक और मामला सामने आया है. बुधवार को हैदराबाद के भीड़भाड़ वाले एसआर नगर इलाके में एक महिला और उसके पति पर जानलेवा हमला किया गया. जानकारी के मुताबिक यह हमला महिला के पिता ने किया था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अपनी 24 वर्षीय बेटी माधवी और उसके पति संदीप पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर माधवी के पिता वहां से फरार हो गए. भीड़भाड़ वाला इलाका होने के चलते वहां मौजूद लोगों ने उन दोनों की मदद करने की कोशिश की लेकिन माधवी के पिता ने उन्हें ऐसा नहीं करने की धमकी दी. माधवी के पिता के फरार होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही पुलिस माधवी और उनके पति का बयान भी दर्ज कर रही है. माधवी के सिर में गंभीर चोट लगी है. दोनों का इलाज यशोदा अस्पताल में चल रहा है.

माधवी और संदीप ने इसी महीने की 12 तारीख यानी 12 सितंबर को चोरी- छिपे शादी की थी. दोनों अलग जाति से थे जिसकी वजह से दोनों परिवार इस शादी से खुश नहीं थे. 16 तारीख को बैठकर दोनों परिवारों ने इस मुद्दे पर बात भी की थी. लड़की के पिता मनोहर सोने के व्यापारी हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले इसी महीने की 14 तारीख को हैदराबाद से हॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था जिसमें गर्भवती पत्नी अमरुथा के सामने उसी के परिवार के एक सदस्य ने उसके पति प्रणय की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. इस मामले में कल (मंगलवार) पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों में लड़की के पिता मारुति राव भी शामिल थे. जांच में यह भी सामने आया कि मारुति राव ने प्रणय को मारने के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement