Advertisement

आंध्र प्रदेश-ओडिशा बॉर्डर पर एनकाउंटर, पुलिस ने 23 माओवादियों को किया ढेर

आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर पर सोमवार सुबह हुए एनकाउंटर में 23 माओवादी मारे गए. इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. दोनों राज्यों की पुलिस टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इस एनकाउंटर को अंजाम दिया.

आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर पर चला ज्वाइंट ऑपरेशन आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर पर चला ज्वाइंट ऑपरेशन
राहुल सिंह
  • मलकानगिरी,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर पर सोमवार सुबह हुए एनकाउंटर में 23 माओवादी मारे गए. इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. दोनों राज्यों की पुलिस टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इस एनकाउंटर को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक, 50 से 60 माओवादी मलकानगिरी से 10 किलोमीटर दूर एक इलाके में मीटिंग के लिए पहुंचे थे. पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद आंध्रप्रदेश और ओडिशा पुलिस की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई.

Advertisement

गोलीबारी में पुलिस ने 6 महिलाओं समेत 23 माओवादियों को मार गिराया. पुलिस ने मौके से 4 एके-47 समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इस ऑपरेशन के बारे में बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए मीटिंग में टॉप कमांडर्स के पहुंचने की जानकारी मिली थी.

जिसके बाद पुलिस ने शनिवार रात एक सर्च ऑपरेशन चलाया था. मलकानगिरी से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर कथित कैंप में हुई मुठभेड़ में 23 माओवादियों को ढेर कर दिया गया. बता दें कि मलकानगिरी राज्य में माओवाद से प्रभावित इलाकों में से एक माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement