Advertisement

मेजर निखिल हांडा को नहीं है शैलजा की हत्या का कोई पछतावा? हंसता रहा कोर्ट में

पुलिस ने निखिल हांडा को आज पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश किया. कोर्ट की कार्यवाही की दौरान भी निखिल के चेहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई, पछतावे का कोई संकेत नहीं मिला. उल्टे वह इस दौरान कई बार मुस्कुराता रहा और कई बार हंसा भी.

Army Major Wife Murder: तस्वीरें सोशल मीडिया से साभार Army Major Wife Murder: तस्वीरें सोशल मीडिया से साभार
आशुतोष कुमार मौर्य/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

अपने साथी आर्मी ऑफिसर की पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा के बारे में जो बातें सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि निखिल शातिर किस्म का व्यक्ति था. पुलिस ने निखिल हांडा को आज पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश किया. कोर्ट की कार्यवाही की दौरान भी निखिल के चेहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई, पछतावे का कोई संकेत नहीं मिला. उल्टे वह इस दौरान कई बार मुस्कुराता रहा और कई बार हंसा भी.

Advertisement

निखिल हांडा की है एक और गर्लफ्रेंड

इस बीच पुलिस ने निखिल हांडा से जुड़े एक और राज से पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने बताया कि शादीशुदा निखिल का न सिर्फ अपने साथी आर्मी ऑफिसर मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के साथ बीते तीन वर्षों से अफेयर चल रहा था, बल्कि दिल्ली में उसकी एक और गर्लफ्रेंड है.

पुलिस ने बताया कि निखिल हांडा ने शनिवार को शैलजा की हत्या करने के बाद सबसे पहले फोन पर अपनी इसी गर्लफ्रेंड को कत्ल के बारे में बताया था. जानकारी के मुताबिक, मेजर निखिल हांडा की यह गर्लफ्रेंड दिल्ली के ही पटेल नगर इलाके में रहती है. पुलिस निखिल हांडा की इस गर्लफ्रेंड से पूछताछ भी कर चुकी है.

निखिल हांडा 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा को पुलिस ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से हांडा की चार दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. पुलिस ने कोर्ट से कहा हांडा से अभी इस सिलसिले में पूछताछ करनी है कि हत्या करने के बाद वह किन-किन लोगों से मिला और उन्हें क्या बात बताई. साथ ही पुलिस को हत्या के संबंध में कई चीजें भी बरामद करनी हैं.

Advertisement

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हत्या के समय हांडा के पास दो चाकू थे, लेकिन अब तक सिर्फ एक ही चाकू बरामद हो सका है. इसके अलावा क़त्ल के समय मेजर हांडा ने जो कपड़े पहने थे वो भी बरामद करने हैं. उनके जूते बरामद करने हैं. इतना ही नहीं, वो तौलिया भी बरामद करना है, जिससे मेजर हांडा ने अपनी गाड़ी से खून के निशान साफ किए थे. पुलिस को उसे छाते की भी तलाश है, जो शैलजा अपने साथ लेकर आई थी.

इसके अलावा पुलिस ये जानना चाहती है कि क़त्ल करने के बाद आरोपी कहां-कहां गया, किस-किस से मिला और क़त्ल करने के लिए चाकू कहां से खरीदा. इसके अलावा आरोपी को मेरठ लेकर भी जाना है, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था.

हांडा ने पुलिस को बताया है कि उसने जिस तौलिए से गाड़ी साफ़ की थी और क़त्ल के समय उसने जो कपड़े पहन रखे थे, उसे जला दिया. हालांकि पुलिस को उसकी इस बात पर यकीन नहीं है. पुलिस को शक है कि क़त्ल की बात उसने अपने घर में भी किसी सदस्य को बताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement