Advertisement

हरियाणाः जवान ने किया पत्नी का कत्ल, लाश को गर्लफ्रेंड के घर छुपाया

हरियाणा के झज्जर में सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी का कत्ल महज इसलिए कर दिया, क्योंकि उसकी पत्नी को उसके अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था. इतना ही नहीं, आरोपी जवान ने पत्नी के शव को अपनी गर्लफ्रेंड के घर में एक स्टील के बक्से में छुपा दिया.

पति ने अवैध संबंधों की वजह से किया पत्नी का मर्डर पति ने अवैध संबंधों की वजह से किया पत्नी का मर्डर
राहुल सिंह
  • झज्जर,
  • 26 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

हरियाणा के झज्जर में सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी का कत्ल महज इसलिए कर दिया, क्योंकि उसकी पत्नी को उसके अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था. इतना ही नहीं, आरोपी जवान ने पत्नी के शव को अपनी गर्लफ्रेंड के घर में एक स्टील के बक्से में छुपा दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला झज्जर के ढाकला गांव का है. आरोपी जवान का नाम सुकेश कुमार (25 वर्ष) है. सुकेश और पूजा (23 वर्ष) की शादी 2 साल पहले हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है. पुलिस के मुताबिक, सुकेश की पत्नी को उसके अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था.

Advertisement

जब उसने इसका विरोध किया तो सुकेश ने सोची-समझी साजिश के तहत उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला. प्लान के मुताबिक सुकेश ने पूजा की हत्या कर दी और उसकी लाश को अपनी गर्लफ्रेंड के घर में रखे एक स्टील के बक्से में छुपा दिया. सुकेश और उसकी गर्लफ्रेंड ने ही पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

झज्जर सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें सुकेश और उसकी गर्लफ्रेंड पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड के घर पर छापा मारा और उन्हें वहां स्टील के संदूक में रखी पूजा की लाश मिल गई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

बताते चलें कि आरोपी जवान सुकेश कुमार जाट रेजीमेंट का हिस्सा है और हाल में ही उसका जम्मू-कश्मीर तबादला हुआ है. सुकेश की इससे पहले पोस्टिंग झज्जर में ही थी. वह एक महीने की छुट्टी पर झज्जर आया हुआ था, इसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement