Advertisement

फरीदाबाद: नकली पिस्टल दिखाकर महिलाओं को लूटने वाले गिरफ्तार

फरीदाबाद में पिछले कई दिनों से लूट और छीना झपटी की दर्जनों वारदाते सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह महिलाओं को धमकाकर उनसे सोने की चेन, बैग और अन्य सामान छीन कर फरार हो जाते थे.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी (फोटो-aajtak) पुलिस गिरफ्त में आरोपी (फोटो-aajtak)
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

फरिदाबाद में परिवार के साथ घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं को नकली पिस्टल से उनके पति और बच्चे को मारने की धमकी देकर लूट और छीना झपटी करने वाले चार शातिर बदमाशों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे और उन्हें डरा धमकाकर उनसे सोने की चेन, बैग और अन्य सामान छीन कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक असली पिस्टल, एक नकली पिस्टल और लोहे का सुआ बरामद किया है.

Advertisement

फरीदाबाद में पिछले लंबे समय से लूट और छीना झपटी की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चार बदमाशों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे हैं यह चारों आदतन शातिर बदमाश हैं, जो अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे. एक असली पिस्टल और एक नकली पिस्टल के बल पर महिलाओं के पति और बच्चे को मारने की धमकी देकर यह बदमाश उनसे चेन बैग और अन्य सामान छीन कर फरार हो जाते थे. अब तक इन बदमाशों ने दर्जनभर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है.

क्राइम ब्रांच डीसीपी लोकेंद्र सिंह की माने तो कड़ी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 इंचार्ज विमल कुमार की टीम ने इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लूट और छीना झपटी करने वाले आरोपी की माने तो उन्हें अपने किए पर अब पछतावा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement