Advertisement

15 मिनट देर से कोर्टरूम पहुंचा आसाराम, आते ही जज बोले- दोषी करार

नाबालिग से रेप केस में आसाराम को दोषी करार दिया गया है. जोधपुर कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है. आसाराम के अलावा यौन शोषण मामले में सह आरोपी शरतचंद और शिल्पी को भी कोर्ट ने दोषी माना है. जबकि शिवा और शिल्पी को अदालत ने बरी कर दिया है.

जोधपुर कोर्ट का फैसला जोधपुर कोर्ट का फैसला
अमित कुमार दुबे/शरत कुमार
  • जोधपुर,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

नाबालिग से रेप केस में आसाराम को दोषी करार दिया गया है. जोधपुर कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है. आसाराम के अलावा यौन शोषण मामले में सह आरोपी शरतचंद और शिल्पी को भी कोर्ट ने दोषी माना है. जबकि शिवा और शिल्पी को अदालत ने बरी कर दिया है.

सजा पर बहस जारी

Advertisement

दरअसल जोधपुर सेंट्रल जेल में बने कोर्ट में ही इस मामले पर सुनवाई चल रही है. जेल में लगी अदालत में आसाराम अपने तय समय से 15 मिनट की देरी से पहुंचे. कहा जा रहा है कि इससे पहले आसाराम बैरक में ही बैठकर पूजा-पाठ कर रहे थे. कोर्टरूम में पहुंचने के कुछ मिनट बाद जज ने आसाराम को दोषी करार दे दिया. आसाराम के यहां पहुंचने से पहले ही केस पर सुनवाई चल रही थी. अब दोषी करार दिए जाने के बाद सजा पर बहस हो रही है.

कोर्ट में पुलिस की दलील

दोषी करार देते ही पुलिस की ओर से जज को दलील दी गई है कि जोधपुर समेत राज्य के दूसरे शहरों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. इसलिए संभव हो तो फैसले का ऐलान आज ही कर दिया जाए. क्योंकि अगर फैसला सुरक्षित रखा जाता है तो फिर ऐलान की तारीख पर प्रशासन को एक बार सुरक्षा के इंतजाम आज ही की तरह करना पड़ेगा.

Advertisement

जोधपुर किले में तब्दील

पुलिस की ओर से कहा गया है कि शहर को किले में तब्दील करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और जिसपर लाखों का खर्च होता है. ऐसे में अगर आज ही सजा सुनाई दी जाए तो पुलिस-प्रशासन के लिए बेहतर होगा.

गौरतलब है कि आसाराम पर 15 और 16 अगस्त 2013 की दरम्यानी रात बलात्कार का आरोप एक लड़की ने लगाया था. आरोप है कि जोधपुर के एक फार्म हाउस में आसाराम ने इलाज के बहाने उसका यौन उत्पीड़न किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement