Advertisement

नाम- आसुमल थाउमल हरपलानी उर्फ आसाराम, उम्र- 77 वर्ष, जुर्म- बलात्कार, सजा- उम्रकैद

कथावाचक आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप केस में दोषी ठहराया है. उसे उम्रकैद की सजा मिली है. आसाराम के साथ ही उसकी राजदार शिल्पी और शरतचंद्र भी दोषी ठहराए गए हैं, इन्हें 20-20 साल की सजा मिली है.

आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक आसाराम(फाइल फोटो) आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक आसाराम(फाइल फोटो)
मुकेश कुमार/शरत कुमार/निशांत चतुर्वेदी
  • जोधपुर,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

कथावाचक आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप केस में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उसकी राजदार शिल्पी और शरतचंद्र को दोषी ठहराते हुए 20-20 साल की सजा सुनाई गई है. वहीं, प्रमुख सेवादार शिवा और रसोइया प्रकाश को कोर्ट ने बरी कर दिया है. साल 2013 में आसाराम के खिलाफ यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली एक लड़की ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था.

Advertisement

इस तरह 77 वर्षीय आसुमल थाउमल हरपलानी उर्फ आसाराम की बाकी जिंदगी अब सलाखों के पीछ कटेगी. जज मधुसूदन शर्मा ने जैसे ही सजा का ऐलान किया, इसे सुनते ही आसाराम रो पड़ा. वह निढाल हो गया. चेहरा उतर गया. इससे पहले जब जज ने उसे दोषी करार दिया, तो वह हंसा और राम नाम जपने लगा. उसने अपनी उम्र का हवाला देते हुए जज से रहम की गुहार लगाई. अपने वकीलों से कहा कि वे कुछ तो बोलें.

Live Updates:-

- आज शाम को जेल में तय होगी आसाराम की नई बैरक.

- आसाराम की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे: नीलम दूबे

- उम्रकैद की सजा सुनते ही रो पड़ा आसाराम.

- आसाराम को मिली उम्रकैद की सजा. शेष दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा मिली है.

Advertisement

- जज ने टाइप हुआ फैसला पढ़ना शुरू किया.

- टाइप हो चुका है फैसला, कुछ पल में सजा का एलान.

- फैसला टाइप होना शुरू हुआ, कुछ ही मिनटों में हो सकता है सजा का ऐलान.

- किसी भी वक्त सुनाई जा सकती है सजा. आसाराम ने अभी तक लंच नहीं किया.

- जोधपुर जेल में बने कोर्ट में रेप केस में आसाराम सहित तीनों आरोपियों की सजा पर बहस पूरी. थोड़ी देर में सजा का ऐलान.

- आसाराम की तरफ से 14 वकीलों की फौज कोर्ट में बहस कर रही है.

- पीड़िता ने मुआवजे के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

- उम्र का हवाला देकर आसाराम के वकीलों ने कम सजा की मांग की है.

- कोर्ट में आसाराम सहित तीनों आरोपियों की सजा पर बहस जारी.

- पीड़िता के पिता ने कहा- आसाराम दोषी करार दिए गए. हमें इंसाफ मिला है. इस लड़ाई में हमारा साथ देने वाले सभी लोगों को हम धन्यवाद करते हैं.

- आसाराम आश्रम की प्रवक्ता नीलम दूबे ने कहा- हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. फैसला पढ़कर आगे का कदम उठाएंगे.

- आसाराम का प्रमुख सेवादार शिवा और रसोइया प्रकाश बरी किए गए.

- नाबालिग लड़की से रेप केस में आसाराम, शिल्पी और शरतचंद्र दोषी करार.

Advertisement

- जोधपुर जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन कैमरे से जेल के बाहर रखी जा रही है नजर.

- यूपी के शाहजहांपुर में, जहां की पीड़िता है, वहां भी सुरक्षा के मजबूत इंतजाम हैं. पुलिस के आलाधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं.

- फैसले से पहले बैरक में 15 मिनट तक पूजा करता रहा आसाराम.

- जोधपुर कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने फैसला लिखना शुरू किया. आसाराम अपने वकीलों के साथ मौजूद.

- आसाराम ने चिट्ठी लिखकर अपने भक्तों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

- आसाराम केस में गवाह महेंद्र चावला ने कहा, मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. आसाराम को जरूर सजा मिलेगी. ऐसे रेपिस्ट को फांसी पर लटका देनी चाहिए. मेरी जान को खतरा है. मुझे अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है.

- यौन शोषण केस में सह आरोपी शिवा, शरतचंद और शिल्पी भी जेल में बने कोर्ट पहुंचे.

- जोधपुर सेंट्रल जेल में बने कोर्ट पहुंचे जज मधुसूदन शर्मा. कुछ देर में फैसले का ऐलान.

-  यूपी के वाराणसी और मध्य प्रदेश के भोपाल सहित देश भर में आसाराम की रिहाई के लिए प्रार्थना पर बैठे भक्त.

- फूलों की माला के साथ आसाराम का एक समर्थक जोधपुर सेंट्रल जेल के पास हिरासत में लिया गया.

Advertisement

खाली करवाए आसाराम के आश्रम

जोधपुर जेल में कोर्ट बनाया गया है. यहीं फैसला सुनाया जा रहा है. यहां आसपास किसी बाहरी व्यक्ति को फटकने की इजाजत नहीं है. आसाराम के पाल स्थित आश्रम में चंद सेवादारों को छोड़कर पूरी तरह खाली करवा दिया गया. आश्रम के आसपास किराए पर रह रहे समर्थकों को भी सोमवार को ही रवाना कर दिया गया है.

जेल की तरफ जाने वाले रास्ते सील

जेल में कोर्ट लगने और फैसले के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार रात से ही सेंट्रल जेल की तरफ जाने वाले रास्ते सील कर दिए हैं. सरकारी कर्मचारियों को परिचय पत्र की जांच के बाद जाने की इजाजत दी जा रही है. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति के पैदल या वाहन से आवाजाही पर पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.

सुरक्षा के हैं चाक-चौबंद इंतजाम

डीसीपी (ईस्ट) डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि बीकानेर, खैरवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से आई आरएसी की 5 कंपनी और उनके साथ ड्यूटी पर रहने वाले स्थानीय अधिकारियों का आपस में कोआर्डिनेशन व क्षेत्र से वाकिफ हो सके, इसके लिए एरिया डोमिनेशन की प्रक्रिया के तहत रूट मार्च निकाला गया है.

जेल में पूरी रात बेचैन रहे आसाराम

बीती रात आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में आराम से सो नहीं सका. फैसले को लेकर बेचैनी ऐसी थी, कि वो देर रात तक बैरक में टहलता रहा. आश्रम से आया खाना जेल में आसाराम तक पहुंचा भी, लेकिन वो रोजाना की तरह सुकून से खाना नहीं खा पाया. देर रात करीब 12 बजे तक आसाराम बेचैन ही नजर आया.

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में जज मधुसूदन शर्मा

राम रहीम के जज जगदीप सिंह की तरह आसाराम के खिलाफ दर्ज केस की सुनवाई कर रहे एससी-एसटी कोर्ट के न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा को पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. जज मधुसूदन शर्मा बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के साथ सेंट्रल जेल में लगने वाली कोर्ट में पहुंचे हैं.

इलाज के लिए आश्रम आई पीड़िता

आसाराम पर इलाज के लिए आश्रम आई एक 16 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, 5 साल पहले पीड़ित परिवार ने अपने दो बच्चों को आसाराम के छिंदवाडा के गुरुकुल में पढ़ने के लिए भेजा था. 7 अगस्त 2013 को पीड़िता के पिता को छिंदवाडा गुरुकुल से ने बेटी के बीमार होने की खबर दी.

कुटिया में बुलाकर रेप का आरोप

अगले दिन जब पीड़िता के माता पिता छिंदवाडा गुरुकुल पहुंचे. उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी पर भूत-प्रेत का साया है. इसे आसाराम ही ठीक कर सकते हैं. 14 अगस्त को पीड़िता का परिवार आसाराम से मिलने उनके जोधपुर आश्रम पहुंचा. 15 अगस्त की शाम को पीड़िता को ठीक करने के बहाने से आसाराम ने उसे अपनी कुटिया में बुलाकर रेप किया.

दिल्ली में दर्ज कराया था केस

इसके बाद पूरा परिवार घर वापस लौटा, तो 17 अगस्त को लड़की ने अपने घरवालों को सारी बात बताई. इसी बीच उन्हें पता चला कि आसाराम 18 से 20 अगस्त तक दिल्ली के रामलीला मैदान में शिविर कर रहे हैं. लिहाजा पूरा परिवार दिल्ली पहुंच गया और उन्होंने रामलीला मैदान के पास कमला मार्केट थाने में केस दर्ज करा दी.

Advertisement

इंदौर आश्रम से हुई थी गिरफ्तारी

यहां जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके बाद इस केस को जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया. लेकिन जोधपुर पुलिस आसाराम पर हाथ डालने से डरती रही. पीड़ित परिवार ने हार नहीं मानी. मीडिया में खबर आने के बाद सरकार और पुलिस पर दबाव बढ़ा. इस तरह 16 दिन बाद आसाराम को इंदौर आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement