
झारखंड के रांची शहर के भीड़भाड़ वाले डोरंडा इलाके में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की शामत आ गई. वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला ने उसके पति के साथ की गई बदतमीजी पर उसकी बीच बाजार में ही पिटाई कर दी. महिला ने पुलिसवाले पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, रांची शहर के डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी समय होमगार्ड का एक जवान अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था. उसने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस ने उसे रोक तो उनके बीच विवाद हो गया. इसके बाद महिला ने पुलिस अफसर की चप्पल से पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने भी हाथ छोड़ दिया.
महिला ने आरोप लगाया कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने वाहन चेकिंग के दौरान उसके साथ बदतमीजी की और छेड़छाड़ करना चाहा. इसलिए वह उसे मारने लगी. सरेराह महिला महिला उसे मारती रही, पुलिसवाला भागता रहा. सिटी एसपी ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद थाने में होमगार्ड जवान और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.