Advertisement

फिलीपींस के कसीनो में गोलीबारी, 34 लोगों की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक नकाबपोश हमलावर ने कसीनो में गोलीबारी करने के बाद आग लगा दी. हमले में 34 लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई (प्रतीकात्मक) शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई (प्रतीकात्मक)
राहुल सिंह
  • मनीला,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक नकाबपोश हमलावर ने कसीनो में गोलीबारी करने के बाद आग लगा दी. हमले में 34 लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

यह घटना उस समय हुई जब हमलावर रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला (RWM) कसीनो में घुसा और गैंबलिंग मशीनों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. उसने वहां रखी मेजों को आग लगा दी. इसके बाद हमलावर स्टोर रूम में गया और वहां रखी करोड़ों की गेमिंग चिप चुरा लीं.

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की है. उसके पास से एक मशीन गन और बंदूक बरामद हुई है. पुलिस इसे आतंकी हमला मानने से इनकार कर रही है. हालांकि आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच में जुटे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा नहीं लग रहा है कि इन लोगों को गोली मारी गई है, इन्हें देखकर लगता है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई है. घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इन तस्वीरों में लोगों को यहां-वहां भागते हुए देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement