Advertisement

जवान ने की बेटे की हत्या, पत्नी को किया घायल

मिजोरम के आइजोल के से 40 किलोमीटर दूर सेलिंग गांव में असम राइफल्स के जवान ने अपने पांच वर्षीय बेटे की हत्या कर दी और 31 वर्षीय पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मिजोरम के आइजोल की घटना मिजोरम के आइजोल की घटना
मुकेश कुमार/BHASHA
  • आइजोल,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

मिजोरम के आइजोल के से 40 किलोमीटर दूर सेलिंग गांव में असम राइफल्स के जवान ने अपने पांच वर्षीय बेटे की हत्या कर दी और 31 वर्षीय पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब 36 वर्षीय थंगबोई छुट्टी में अपने गांव आया हुआ था. वह त्रिपुरा में तैनात है. उसका बेटा इसहाक लालरेमरूता गंभीर चोटों होने का कारण घायल था. निकट के एक प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

थंगबोई की पत्नी रोजी लालनुसांगी को आइजोल में भर्ती कराया गया है. सिविल अस्पताल के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. उसकी स्थिति गंभीर है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया गया है. उसे बावंगकॉन थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement