Advertisement

गुड़गांवः टोल मांगने पर मैनेजर को गन पॉइंट पर बनाया बंधक, जमकर की पिटाई

गुड़गांव के खेड़की दौला टोल टैक्स पर टोल वसूली को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मर्सीडीज चालक ने अपने साथियों के साथ गन पॉइंट पर असिस्टेंट मैनेजर को बंधक बनाकर उसके अपहरण की कोशिश की. इतना ही नहीं, आरोपी मैनेजर को अपनी गाड़ी में डालकर टोल टैक्स से तकरीबन 150 मीटर दूर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • गुड़गांव,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

गुड़गांव के खेड़की दौला टोल टैक्स पर टोल वसूली को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मर्सीडीज चालक ने अपने साथियों के साथ गन पॉइंट पर असिस्टेंट मैनेजर को बंधक बनाकर उसके अपहरण की कोशिश की. इतना ही नहीं, आरोपी मैनेजर को अपनी गाड़ी में डालकर टोल टैक्स से तकरीबन 150 मीटर दूर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की.

वारदात गुरुवार सुबह की है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली नंबर की एक मर्सीडीज कार (DL8C AK 6262) खेड़की दौला टोल टैक्स पर आकर रुकती है. टोल कर्मचारियों ने कार मालिक से टोल टैक्स के रूप में 60 रुपये मांगे. यह बात कार मालिक को इतनी नागवार गुजरी कि वह कर्मचारियों को देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया.

Advertisement

कुछ देर बाद कार मालिक अपने 15-20 साथियों के साथ वहां पहुंचा और असिस्टेंट मैनेजर मनोज कुमार को गन पॉइंट पर गाड़ी में बैठाकर ले गया. टोल टैक्स से तकरीबन 150 मीटर की दूरी पर आरोपियों ने मनोज के साथ जमकर मारपीट की. मैनेजर मनोज कुमार के अपहरण की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मारपीट की यह पूरी वारदात पुलिस के सामने हुई लेकिन पुलिस आंखें मूंदे वारदात से अनजान बनी रही. दरअसल खेड़की दौला टोल पर 24 घंटे गुडगांव पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. इसके बावजूद असामाजिक तत्व आए दिन यहां न केवल कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं बल्कि सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं.

वारदात के बाद से टोल कर्मचारी इतने खौफजदा है कि वह लोग अब यहां काम ही नहीं करना चाहते हैं. टोल प्रबंधन के पीआरओ कृपाल सिंह ने कहा, गुड़गांव पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया गया है. पुलिस ने जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

गौरतलब है कि 11 फरवरी को भी पूर्व ब्लॉक समिति के चेयरमैन ने टोल मांगे जाने पर टोल बूथ कर्मियों के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि एक घंटे तक टोल नाके को फ्री रखा. इन घटनाओं से साफ होता है कि महज चंद रुपयों की टोल अदायगी के लिए गाड़ी मालिक अब बंदूक तानने से भी परहेज नहीं करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement