Advertisement

दिल्ली: प्रेमिका को घुमाने के लिए कारोबारी के बेटे ने चुराई कार, गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक इशित ने अपने दोस्त अक्षय के साथ मिलकर 15 अगस्त को दिल्ली के कनॉट प्लेस की प्लाजा पार्किंग में पहले मशीन चुराई और फिर उस मशीन से पर्ची निकालकर उसने एसयूवी गाड़ी निकाल ली.

गिरफ्तार इशित अपने दोस्त के साथ गिरफ्तार इशित अपने दोस्त के साथ
परमीता शर्मा/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:53 AM IST

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार में सब कुछ जायज है. शायद इसी कहावत पर यकीन कर गर्लफ्रेंड के लिए कार चोरी करने वाले आशिक को जेल जाना पड़ा. दिल्ली पुलिस ने इशित नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इशित अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए कई मिल दूर फ्लाइट पकड़कर रायपुर से दिल्ली आया था. और अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए ही उसने गाड़ी चोरी की.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इशित ने अपने दोस्त अक्षय के साथ मिलकर 15 अगस्त को दिल्ली के कनॉट प्लेस की प्लाजा पार्किंग में पहले मशीन चुराई और फिर उस मशीन से पर्ची निकालकर उसने एसयूवी गाड़ी निकाल ली. इशित रायपुर में होटल पार्क में असिस्टेंट फूड मैनेजर है. उसके पिता का कपड़ों का कारोबार है और घर में कई गाड़ियां भी हैं, लेकिन गर्लफ्रेंड को कार में घुमाने के चक्कर में उसने चोरी जैसा बड़ा कदम उठाया और 3 दिन तक उस गाड़ी में दोस्त के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाता रहा.

18 अगस्त को सफदरजंग के पास गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई तो वो कार वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस को जब जानकारी मिली कि एक गाड़ी सफदरजंग के पास लावारिस खड़ी है, पुलिस जांच में पता चला कि ये गाड़ी कनॉट प्लेस से चोरी हुई थी. जांच के दौरान गाड़ी से एक स्लिप मिली उसी के जरिये पुलिस इशित की गर्लफ्रेंड तक पहुंची. पुलिस ने पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. पुलिस ने इशित और इसके साथी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से चुराई गई मशीन भी बरामद कर ली.

Advertisement

पार्किंग अटेंड की मानें तो इशित ने पहले उसकी मशीन चुराई और फिर उस मशीन से डुप्लीकेट पर्ची निकालकर वो गाड़ी ले जाने लगा. पार्किंग अटेंडेंट ने इशित को रोका तो उसने कहा कि अभी कुछ देर पहले उसके भाई- भाभी इस गाड़ी को छोड़कर फिल्म देखने गए हैं. इशित ने फोन पर पार्किंग अटेंडेंट की किसी से बात भी करवाई, जिसके बाद पर्ची देखकर उसने गाड़ी को जाने दिया. बाद में फिल्म देखकर जब गाड़ी का असली मालिक वहां पहुंचा और अपनी गाड़ी वहां नहीं देख कर उसने केस दर्ज करवाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement