Advertisement

अतीक अहमद के सात गुर्गों का नैनी सेंट्रल जेल से ट्रांसफर, गुटबाजी करने का लगा आरोप

कैदियों पर प्रशासन के खिलाफ उकसाने और गुटबाजी करने के आरोपों के बाद इन्हें दूसरी जेल में ट्रांसफर किया गया है. जेल नियमों के तहत तलाशी लेने के लिए भी कैदियों ने विरोध किया था.

अतीक अहमद (फाइल फोटो) अतीक अहमद (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:12 AM IST

  • अतीक अहमद के सात गुर्गों का दूसरी जेलों में ट्रांसफर
  • साबरमती जेल में बंद है पूर्व सांसद अतीक अहमद

उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद अतीक अहमद के सात गुर्गों का नैनी सेंट्रल जेल से ट्रांसफर कर दिया गया है. प्रशासनिक आधार पर जेल के नियमों के तहत इनका ट्रांसफर किया गया है. इन कैदियों पर गुटबाजी करने के साथ ही कारागार कर्मियों को धमकाने के आरोप भी लगे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विकास दुबे के खात्मे के बाद UP में ऑपरेशन क्लीन, निशाने पर टॉप 5 अपराधी

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश पर अलग-अलग जेलों में अतीक के गुर्गे भेजे गए हैं. सलमान और फारुख को नैनी सेंट्रल जेल से जिला कारागार कौशांबी ट्रांसफर किया गया है. वहीं अकरम को नैनी सेंट्रल जेल से बांदा जिला जेल में भेजा गया है. इसके अलावा बच्चा पासी प्रतापगढ़ जिला जेल ट्रांसफर किया गया है. वहीं अशरफ और फरहान को जिला जेल चित्रकूट में भेजा गया है. साथ ही पंकज को मिर्जापुर जिला जेल ट्रांसफर किया गया है.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के बाद अतीक अहमद पर कार्रवाई, ऑफिस से राइफल-पिस्टल बरामद

दरअसल, कैदियों पर प्रशासन के खिलाफ उकसाने और गुटबाजी करने के आरोपों के बाद इन्हें दूसरी जेल में ट्रांसफर किया गया है. जेल नियमों के तहत तलाशी लेने के लिए भी कैदियों ने विरोध किया था. इन कैदियों पर कारागार कर्मियों को धमकाने का भी आरोप लगा था.

Advertisement

साबरमती जेल में अतीक अहमद

वहीं अतीक अहमद इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. अतीक पर कुल 109 केस दर्ज हैं. जुर्म की दुनिया में पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद का बड़ा नाम है. अतीक अहमद 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद था और उस पर 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement