
उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले में तेज आवाज़ में बजाए जा रहे डीजे को बंद कराने गए दो पुलिस वालों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. वहां हुए हमले में घायल एक सिपाही की मौत पहले हो गई थी जबकि दूसरे सिपाही ने शनिवार को दम तोड़ दिया.
पुलिस महकमे को हिलाकर रख देने वाली यह वारदात बदायूं के बिलसी थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार की रात घदौली गांव में जगतपाल नाम के एक व्यक्ति के घर आयोजित किसी कार्यक्रम में बहुत तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. आस-पास के लोग परेशान हो रहे थे. जब जगतपाल ने किसी की नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत कर दी.
डीजे की शिकायत मिलने पर रिसौली चौकी पर तैनात सिपाही मुहम्मद फहीम और भीमसेन सिंह गांव में पहुंच गए. और डीजे बजाने वालों को उसे बंद करने के लिए कहा. लेकिन डीजे बंद करने के बजाय जगतपाल और उसके परिजनों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया.
वे सभी लोग पुलिसकर्मियों पर फावडे, कुल्हाडी और लाठियां लेकर टूट पड़े. जिससे दोनों पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने फहीम और भीमसेन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां गुरुवार को फहीम की मौत हो गई. जबकि दूसरा सिपाही भीमसेन जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था.
अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल ने बताया कि हमले में घायल दूसरे सिपाही भीमसेन सिंह ने शनिवार की सुबह बरेली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया.
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जगतपाल और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. जगतपाल को दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ फरार लोगों को भी पुलिस तलाश रही है. दोनों सिपाहियों की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है.