ATM लूट के दौरान पुलिस पर हमला कर फरार हुए बदमाश

राजस्थान में ATM के अंदर लूट की कोशिश के दौरान गार्ड की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि यूपी के लखीमपुर और मथुरा में एटीएम में लूट की कोशिशों से सनसनी मच गई है. लखीमपुर में लूटने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हालांकि लूट में असफल रहे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
एटीएम में सनसनीखेज वारदात एटीएम में सनसनीखेज वारदात

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

राजस्थान में ATM के अंदर लूट की कोशिश के दौरान गार्ड की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि यूपी के लखीमपुर और मथुरा में एटीएम में लूट की कोशिशों से सनसनी मच गई है. लखीमपुर में लूटने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हालांकि लूट में असफल रहे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर के ईदगाह मोहल्ले में बने आईसीआईसीआई बैंक में रात करीब 2 बजे दो लुटेरे लूट करने के लिए घुसे. लुटेरो ने एटीएम का शटर नीचे गिरा दिया. गार्ड को घायल कर एटीएम मशीन को तोड़ डाला. इसी दौरान चौकी इंचार्ज सुनील सिंह गश्त पर निकले. उन्होंने एटीएम का ताला खुला देखा तो रुक गए.

घायल चौकी इंचार्ज ने बताया कि शटर उठाते ही लुटेरों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया. इससे वह जमीन पर गिर गए. मौके का फायदा उठाकर लुटेरे फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एटीएम में 23 लाख रुपये सुरक्षित हैं. पुलिस जांच कर रही है.

दिनदहाड़े ATM लूटने का प्रयास
यूपी के मथुरा में शहर के भीड़भाड़ वाले होलीगेट क्षेत्र में एक बदमाश ने यूनियन बैंक के एटीएम लूटने की कोशिश की. उसने एटीएम केबिन में घुसकर लॉक तोड़ दिया, लेकिन गार्ड की सजगता से वह कामयाब नहीं हो सका. बैंक प्रबंधक ने अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गार्ड ने झांका तो भागा संदिग्ध
पुलिस के मुताबिक, यूनियन बैंक की मुख्य शाखा का एटीएम रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहता है. सुबह गार्ड राजेश कुमार समय पर ड्यूटी पर आ गया. आठ बजे एक व्यक्ति पैसा निकालने के लिए वहां पहुंचा. उसको सामान्य से ज्यादा समय लगने पर गार्ड ने अंदर झांक कर देखा, तो वह हड़बड़ाता हुआ बाहर भाग गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement