Advertisement

नकली पिस्तौल दिखाकर ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश नाकाम

पुणे के पास पिम्परी इलाके में सोना खरीदने के बहाने ज्वेलरी शॉप में आई एक महिला द्वारा नकली पिस्तौल की नोक पर लूट की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की हरकतें देखकर दुकान के कामगार और पास खड़े लोगों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुणे के पिम्परी इलाके की घटना पुणे के पिम्परी इलाके की घटना
मुकेश कुमार/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

पुणे के पास पिम्परी इलाके में सोना खरीदने के बहाने ज्वेलरी शॉप में आई एक महिला द्वारा नकली पिस्तौल की नोक पर लूट की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की हरकतें देखकर दुकान के कामगार और पास खड़े लोगों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
जानकारी के मुताबिक, एक महिला काले बुरके में एक ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुई. वहां ज्वेलरी देखने के दौरान उसने अपनी पर्स से एक पिस्तौल निकली और दुकानदार पर तान दिया. इसके बाद उसने सारी ज्वेलरी अपने पर्स में डालने के लिए कहा और रखवाकर लोगों को धमकाते हुए भागने लगी. इसी बीच लोगों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया कि ज्वेलरी शॉप के मालिक की शिकायत पर महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से प्लास्टिक का एक खिलौने जैसे पिस्तौल मिला है. महिला मानसिक रूप से विकलांग है. उसके खिलाफ क्या मामला दर्ज किया जाए, ये सोच का विषय है. फिलहाल पुलिस शिकायत दर्ज करके उसकी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement