Advertisement

यूपीः नोएडा में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है ऑडी वाले चोरों का गैंग

नोएडा के पॉश इलाकों में इन दिनों हाई स्टेटस् वाले चोर धूम मचा रहे हैं. ये कोई मामूली चोर नहीं बल्कि ऑडी कार से चलने वाले शातिर हैं. जो मौका देखकर बड़ा हाथ साफ कर जाते हैं. इनकी करतूत का खुलासा नोएडा से एक बीएमडब्लू कार चोरी होने के बाद हुआ.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • नोएडा,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

नोएडा के पॉश इलाकों में इन दिनों हाई स्टेटस् वाले चोर धूम मचा रहे हैं. ये कोई मामूली चोर नहीं बल्कि ऑडी कार से चलने वाले शातिर हैं. जो मौका देखकर बड़ा हाथ साफ कर जाते हैं. इनकी करतूत का खुलासा नोएडा से एक बीएमडब्लू कार चोरी होने के बाद हुआ.

मामला बीती 15 जुलाई का है. वक्त सुबह के 7 बजकर 13 मिनट. नोएडा के सेक्टर 17ए में एक ऑडी कार रितेश नामक व्यक्ति के घर से थोड़ा आगे आकर रुकी. कार की पिछली सीट पर बैठा एक लड़का कार से उतरकर रितेश के घर में दाखिल हुआ. वो गैलरी से होते हुए मकान में गया.

Advertisement

दो मिनट बाद वो लड़का घर से बाहर आया. और कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे अपने साथी से बातकर दोबारा घर में दाखिल हुआ. थोड़ी देर बाद वो लड़का वापस घर के बाहर आया. और वहां खड़ी रितेश की बीएमडब्लू कार लेकर फरार हो गया. चोरी का खुलासा तब हुआ, जब कार मालिक रितेश कहीं जाने के लिए घर से बाहर आए.

वारदात की खबर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. रितेश के घर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बीएमडब्लू कार अट्टा की तरफ जाती नजर आई. पुलिस भी हैरान थी कि पॉश सेक्टर में कोई इतनी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता है.

पुलिस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा तो पता चला कि ऑडी सवार चोर ने एक नहीं बल्कि कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 15 जुलाई की सुबह करीब 6:30 बजे काले रंग की ऑडी कार सेक्टर 17 ए की सड़कों पर दिखाई दी. कार सवार लड़कों को देखकर कोई अंदाजा तक नहीं लगा सकता कि महंगी कार लेकर घूम रहे ये स्मार्ट लड़के चोरी की नीयत से इस सेक्टर में दाखिल हुए थे.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 6 बजकर 39 मिनट पर एक लड़का ऑडी कार से उतरकर एक घर में दाखिल होता हुआ नजर आ रहा है. वो घर में दाखिल होने के बाद वहां करीब ढाई मिनट रहता है और फिर बाहर आकर अपनी ऑडी कार को लेकर वहां से चल देता है. दरअसल, वे उस घर में भी चोरी की नीयत से ही दाखिल हुए थे लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाए. मगर बावजूद इसके वो सेक्टर 17 ए की सड़कों पर घूमते रहे.

उसके बाद 7 बजकर 1 मिनट पर वही ऑडी कार सीसीटीवी कैमरे में नजर आती है. कार सड़क के किनारे पर आकर रुक जाती है. करीब दो मिनट बाद गाड़ी के पीछे वाली सड़क से वही लड़का आता हुआ दिखाई देता है जो पहले गाड़ी से उतरकर एक और घर में दाखिल हुआ था. इस बार उसके कंधे पर एक बैग टंगा है. वो बैग को गाड़ी की बैक सीट पर रख देता है और फिर कार का अगला दरवाजा खोलकर कार चला रहे अपने साथी से कुछ बात करता है. थोड़ी देर बाद बात करने के बाद वो कार की पिछली सीट पर बैठ जाता है. कार थोड़ी देर तक वही खड़ी रहती है और फिर चल देती है. लेकिन कार थोड़ी दूर चलने के बाद एक बार फिर रुक जाती है.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक 7 बजकर 6 मिनट पर चलती हुई ऑडी कार का दरवाजा एक बार फिर खुलता है. कार की बैक सीट पर बैठा लड़का कार से उतरकर एक मकान में दाखिल होता है. इस बीच कार चला रहा लड़का कार को रिवर्स कर सड़क के किनारे लगा देता है. इस बार भी कार करीब दो मिनट तक खड़ी रहती है. एक बार फिर वही लड़का कार के नजदीक आता हुआ दिखता है. लेकिन इस बार उसके हाथ खाली हैं वो कार की पिछली सीट का दरवाजा खोलकर बैठ जाता है. कार एक बार फिर सेक्टर 17 ए की सड़कों पर चलने लग जाती है.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक इसके बाद ही ये चोर रितेश की बीएमडब्लू चुरा कर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब इन शातिर बदमाशों की तलाश की जा रही है. अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement