Advertisement

छत्तीसगढ़ः ‘डायन’ होने के शक में चाची की हत्या

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आदिवासी युवक ने टोनही यानी डायन होने के शक में अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया. उसने एक कुल्हाड़ी से अपनी चाची का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया.

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • कोरबा,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आदिवासी युवक ने टोनही यानी डायन होने के शक में अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया. उसने एक कुल्हाड़ी से अपनी चाची का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक फरार हो गया.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात कोरबा जिले के एक गांव की है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर कोरबी थाना क्षेत्र के जलके गांव निवासी 28 वर्षीय उदय गोड़ पड़ोस में ही रहने वाली अपनी चाची 45 वर्षीय चाची बुधन बाई पर टोनही यानी डायन होने का शक करता था.

Advertisement

उदय को ऐसी आशंका थी कि उसकी चाची बुधन बाई के जादू टोने की वजह से उसकी मां और भाई अक्सर बीमार रहते हैं. कटघोरा क्षेत्र के एसडीओपी संजय महादेवा ने बताया कि सोमवार को उदय कुल्हाड़ी लेकर अपनी चाची के घर पहुंचा. उस समय बुधन बाई घरेलु कार्य में व्यस्त थी.

वहां पहुंचते ही उदय ने चाची बुधन की पिटाई शुरू कर दी. जब घर में मौजूद बुधन बाई की दो बेटियां 19 वर्षीय मंगली और 17 वर्षीय सविता बीच बचाव करने पहुंची तो उदय ने उनके साथ भी मारपीट की.

इसी दौरान बुधन बाई घर से निकलकर बाड़ी की ओर भागी. उदय भी उसका पीछा करते हुए बाड़ी में पहुंच गया और कुल्हाड़ी से वार करके बुधन बाई का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया. हत्या के बाद वह बुधन बाई का सिर दूर फेंक आया.

Advertisement

इस वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधन का शव बरामद कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने उदय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement