Advertisement

ऑस्ट्रेलियाः युवक ने कार से मस्जिद के गेट में मारी टक्कर, फैली सनसनी

Australia Queensland Mosque Gate collision आरोपी अपनी कार से एक मस्जिद के मेन गेट पर पहुंचा और टक्कर मार दी. उसकी करतूत यहीं नहीं थमी उसने टक्कर मारने के बाद अपनी कार का शीशा उतार कर मस्जिद में मौजूद नमाजियों को चिल्लाकर आपित्तजनक शब्द कहे.

न्यूजीलैंड आतंकी हमले के बाद क्वींसलैंड मस्जिद में इस घटना से सनसनी फैल गई (फोटो- PTI) न्यूजीलैंड आतंकी हमले के बाद क्वींसलैंड मस्जिद में इस घटना से सनसनी फैल गई (फोटो- PTI)
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले का मामला अभी ठंडी भी नहीं हुआ कि आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कार सवार युवक ने एक मस्जिद के गेट में जाकर टक्कर मार दी और मस्जिद के अंदर मौजूद नमाजियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस घटना से सारे नमाजी सहम गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक मामला शनिवार का है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार क्वींसलैंड पुलिस के ने शुक्रवार को 23 वर्षीय एक युवक को सड़क के किनारे रोक कर उसका ड्रग टेस्ट किया. युवक का टेस्ट पॉजीटिव निकला. पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही 24 घंटे तक उसके गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया.

पुलिस ने काफी देर तक उस युवक को हिरासत में रखा. समय पूरा होने के बाद जब उस युवक को छोड़ा गया तो वह सीधे जाकर अपनी गाड़ी में सवार में हो गया. और वहीं पास में मौजूद एक मस्जिद के मेन गेट पर जाकर टक्कर मार दी. इस टक्कर से मस्जिद की संपत्ति को थोड़ा नुकसान भी हुआ.

उस युवक की करतूत यहीं नहीं थमी उसने टक्कर मारने के बाद अपनी कार का शीशा उतार कर मस्जिद में मौजूद नमाजियों को चिल्लाकर आपित्तजनक शब्द कहे. इस घटना से सारे नमाजी सहम गए. इसके बाद आरोपी युवक अपने घर चला गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची.

Advertisement

पुलिस ने सीसीटीवी सर्विलांस और कार नंबर से आरोपी की पहचान कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ जान बूझकर मस्जिद को नुकसान पहुंचाने और लोगों को परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

अब पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में दो मस्जिदों पर शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 50 बेगुनाह लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें पांच भारतीय भी शामिल थे. इस घटना की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement