Advertisement

बोधगया: पेड़ से लटकी मिली ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट की लाश, पुलिस ने बताया सुसाइड

पुलिस का दावा है कि शव के पास से डायरी और एक नोट मिला है, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला था, जिसकी पहचान जॉन एलेन के रूप में की गई है. कुछ दिन पहले ही वह बोधगया घूमने आया था.

फोटो- इंडिया टुडे फोटो- इंडिया टुडे
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से शनिवार को एक बगीचे से एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का शव बरामद किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट का शव एक पेड़ से लटका हुआ था. बिहार पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है.

गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने शनिवार को राजापुर गांव के निकट बागीचे से ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का पेड़ से लटका शव बरामद किया. पुलिस का दावा है कि शव के पास से डायरी और एक नोट मिला है, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला था, जिसकी पहचान जॉन एलेन के रूप में की गई है. कुछ दिन पहले ही वह बोधगया घूमने आया था.

Advertisement

अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस प्रत्येक एंगल से पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पटना से फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को भी बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

जिस जगह ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट की लाश मिली है वहां पर कुछ महीने पहले ही एक जापानी महिला के साथ गैंगरेप की खबर आई थी. लिहाजा पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.

बता दें कि गया स्थित बोधगया में हर महीने हजारों विदेशी सैलानी घुमने आते हैं. बोधगया ही वो स्थान है जहां पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इस लिहाज से यहां पूरा साल सैलानियों की आमद रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement