Advertisement

झारखंडः गोली मार कर छात्रा की हत्या, पहले काटा हाथ

झारखंड में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बीएड की एक छात्रा की उसके कॉलेज के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई. यही नहीं छात्रा का एक हाथ भी कटा हुआ मिला.

पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • रामगढ़,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

झारखंड में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बीएड की एक छात्रा की उसके कॉलेज के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई. यही नहीं उसका एक हाथ भी मौके पर कटा हुआ मिला.

हत्या की यह वारदात रामगढ़ की है. पुलिस अधीक्षक एम. तमिलवणन ने बताया कि दुमका के निवासी सुकेन मंडल को एक शादीशुदा महिला सोनाली मुर्मू पसंद थी. वह लंबे समय से महिला का उत्पीड़न कर रहा था. उसने शादी के वक्त और उसके बाद भी महिला को देख लेने की धमकी दी थी.

Advertisement

शादी के बाद सोनाली मुर्मू रामगढ़ के एक कॉलेज से बीएड कर रही थी. सोनाली का पति चितरंजन टुडु रोजाना मोटरसाइकिल से उसे कॉलेज छोड़ने जाता था. उसका कॉलेज घर से करीब 15 किलोमीटर दूर है. बुधवार को सोनाली का एक रिश्तेदार नरेश टुडु उसे कॉलेज छोड़ने आया था.

कॉलेज के बाद जब सोनाली बाहर निकली तो सुकेन मंडल वहां पहुंच गया. वह सोनाली को परेशान करने लगा. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. तभी अचानक सुकेन ने कॉलेज के बाहर ही एक तेजधार हथियार से सोनाली पर वार किया, जिसकी वजह से उसका एक हाथ कटकर गिर गया.

सोनाली खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी. सुकेन का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, उसने बंदूक निकाल कर सोनाली को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर सुकेन मौके से फरार हो गया. घटना के देखकर आसपास लोग सन्न रह गए.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सोनाली के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुकेन की तलाश शुरू कर दी है. सोनाली का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement