नवजात बेटी को 10,000 रुपए में बेचा, मां-बाप समेत 7 गिरफ्तार

हैदराबाद में नवजात बच्ची को बेचने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साइबराबाद की एलबी नगर पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें बच्ची की मां वनिता भी शामिल है. बताया जा रहा है कि बच्ची को 35,000 रुपए में बेचा जा रहा था.

Advertisement
पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/खुशदीप सहगल/आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

हैदराबाद में एक नवजात बच्ची को बेचने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साइबराबाद की एलबी नगर पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें बच्ची की मां वनिता भी शामिल है. बताया जा रहा है कि बच्ची को 35,000 रुपए में बेचा जा रहा था.

पुलिस ने वनिता के साथ उसके पति, आरएमपी डॉक्टर शंकर और तेलंगाना मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के कर्मचारी श्रीनिवास को गिरफ्तार किया है. बच्ची के मां-बाप को एक और दंपती को उसे सौंपने के लिए 10,000 रुपए मिले. बच्ची को खरीदने वाले दंपती की पहचान ई रवि और ई वेरालक्ष्मी के तौर पर हुई है.

Advertisement

मंचाल मंडल के साथी टांडा में रहने वाली वनिता को इब्राहिमपटनम के तेलंगाना मल्टी स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां बीते साल उसने 28 नवबंर को बच्ची को जन्म दिया.

इसके बाद आरएमपी डॉक्टर शंकर और अस्पताल के कर्मचारी श्रीनिवास ने एक बिचौलिए की मदद से वनिता और उसके पति को बच्ची को रवि और वेरालक्ष्मी को बेचने के लिए तैयार किया.

शकंर, श्रीनिवास और बिचौलिए ने 25,000 रुपए खुद बांट लिए. वनिता और उसके पति को 10,000 रुपए मिले. इस दंपती की पहले से ही दो बेटियां हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement