Advertisement

UP: बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सामूहिक हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/कुमार अभिषेक
  • बांदा,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सामूहिक हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बांदा के बाहरी इलाके में स्थित छोटका कपुरवा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुबह के वक्त एक घर में चार लोगों की खून से सनी लाश मिली. फौरन इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

Advertisement

पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पाया कि घर के अंदर चार लाशें पड़ी हुई थीं. हर तरफ खून बिखरा हुआ था. किसी तेजधार हथियार से उस परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक परिवार में कुल 6 लोग थे. जिनमें से चार की हत्या कर दी गई जबकि एक बेटा और एक बेटी इस हमले में बच गए. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अब इस बात की जांच की कर रही है कि इस सामूहिक हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी. और इस वारदात को किसने अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं. अभी तक हत्यारों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement