Advertisement

ग्राहकों ने बैंक मैनेजर को बंधक बनाकर पीटा

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बैंक में नकदी खत्म हो जाने के बाद क्रोधित ग्राहकों के एक समूह ने बैंक प्रबंधक को बंधक बनाकर पीटा.  बैंक अधिकारी पर हमला करने और सरकारी कामकाज में बांधा पहुंचाने के मामले में पहचाने गये चार आरोपियों समेत 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

यूपी के मुजफ्फरनगर की घटना यूपी के मुजफ्फरनगर की घटना
मुकेश कुमार/BHASHA
  • मुजफ्फरनगर,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बैंक में नकदी खत्म हो जाने के बाद क्रोधित ग्राहकों के एक समूह ने बैंक प्रबंधक को बंधक बनाकर पीटा.  बैंक अधिकारी पर हमला करने और सरकारी कामकाज में बांधा पहुंचाने के मामले में पहचाने गये चार आरोपियों समेत 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जसोई गांव में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा के बैंक प्रबंधक अनिल कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार गुरुवार को जब उन्होंने बैंक में नकदी खत्म होने की घोषणा की तब करीब 20 लोगों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया. बैंकों और एटीएम में कैश की कमी से लोग गुस्से में थे.

लंबी कतार में एक शख्स की मौत

वहीं, शामली जिले में एक बैंक के बाहर कतार में लगा 50 वर्षीय एक व्यक्ति अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब ईनाम अहमद नामक यह व्यक्ति धन निकालने के लिए बैंक गया था. वह व्यक्ति तपेदिक का मरीज था. मृतक की पत्नी रबिया बेगम ने कहा कि वह अपना इलाज करवा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement