Advertisement

यूपीः नीली बत्ती लगी कार से बरामद हुआ प्रतिबंधित मांस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान नीली बत्ती लगी एक सफारी कार को पकड़ लिया. कार से तलाशी के दौरान पुलिस को 180 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. पुलिस ने कार में मौजूद दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान नीली बत्ती लगी एक सफारी कार को पकड़ लिया. कार से तलाशी के दौरान पुलिस को 180 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. पुलिस ने कार में मौजूद दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.

लखनऊ में बीती रात पुलिस सभी चौराहों पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सरोजनी नगर इलाके में एक नीली बत्ती लगी सफारी कार आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ़्तार बढ़ा दी और वहां से भाग निकला.

Advertisement

कार के भागते ही सरोजनी नगर थाने के एसआई अश्विनी ने टीम के साथ गाड़ी का पीछा किया और आगे जाकर उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने के बाद पुलिस को उसमें से 180 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. पुलिस ने फौरन कार में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि युवकों ने एसआई को नीली बत्ती के रोब में लेने की कोशिश भी की. लेकिन उनकी एक नहीं चली. पुलिस युवकों को थाने ले आई और जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि कार पर नीली बत्ती फर्जी लगाई गई थी. पकडे गए दोनों आरोपी लखनऊ के चौक थानाक्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब भी दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement