Advertisement

बीडीसी सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

बरेली में एक व्यक्ति की रंजिश के चलते गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक एक महिला बीडीसी सदस्य का पति था.

आरोपी और मृतक के बीच कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी आरोपी और मृतक के बीच कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बरेली,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सिरौली खण्ड विकास समिति की एक महिला सदस्य के पति को तीन लोगों ने गोली मार दी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

बरेली के पुलिस अधीक्षक (देहात) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुलड़िया गांव में बीडीसी सदस्य राखी का पति मंजू सिंह बुधवार को किसी काम के लिए घर से निकला था. रास्ते में गुलड़िया तिराहे के पास तीन लोगों ने उसे घेरकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

एसपी ने बताया कि इस वारदात से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस का विरोध किया और मृतक की लाश पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.

इस संबंध में मृतक मंजू के ताऊ के बेटे अजरुन सिंह चौहान और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक चौहान का कुछ दिन पहले मंजू से झगड़ा हुआ था. उस वक्त मंजू ने चौहान की पिटाई कर दी थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी.

आरोपी अजरुन चौहान और उसके साथ अभी फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement