Advertisement

पिता ने रात को बिस्तर पर की रेप की कोशिश, तो बेटी ने ले ली जान

उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी इलाके में रेप का प्रयास कर रहे पिता की पीड़ित बेटी ने लोहे की रॉड से सिर पर वार करके हत्या कर दी. इसके बाद बेटी ने मां को फोन कर  वारदात के बारे में बताया. मां ने पुलिस को सूचिता किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के बरेली की वारदात उत्तर प्रदेश के बरेली की वारदात
मुकेश कुमार
  • बरेली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी इलाके में रेप का प्रयास कर रहे पिता की पीड़ित बेटी ने लोहे की रॉड से सिर पर वार करके हत्या कर दी. इसके बाद बेटी ने मां को फोन कर  वारदात के बारे में बताया. मां ने पुलिस को सूचिता किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के बारादरी इलाके के गोल्डन ग्रीन पार्क में रहने वाले सोमपाल (45) जीआईसी में शिक्षक थे. सोमवार को उनकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गई थी. घर पर 16 साल बेटी और पिता मौजूद थे. बेटी ने बताया कि रात करीब एक बजे पिता मछरदानी फटी होने का बहना बनाते हुए उसके बिस्तर पर जाकर सो गए.

पीड़ित बेटी ने बताया कि कुछ देर बाद पिता ने उसको पकड़ लिया. उसके साथ जबदस्ती करने की कोशिश करने लगा. उसके विरोध करने पर पिता ने उसका मुंह बंद कर दिया. किसी तरह पिता के चंगुल से छूट कर वह भागी. आंगन में पड़ी लोहे की रॉड लेकर पिता के सिर में मार दी. इस बीच बौखलाए पिता ने रॉड छीनने का प्रयास किया.

पीड़िता को जब लगा कि अब पिता उसकी हत्या कर देगा, तब उसने ताबड़तोड़ प्रहार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद बेटी ने मां को फोन कर सारी बात बताई. मां ने एंबुलेंस 108 को फोन किया, लेकिन गाड़ी पहुंचने से पहले ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

एसपी सिटी समीर सौरभ ने बताया कि छात्रा ने बताया है कि पिता उसके प्रति गलत नीयत रखता था. उसके अन्य परिजनों की अनुपस्थिति में वह रात में मौका पाकर छेड़खानी करने लगा. उसके द्वारा विरोध करने पर मारपीट करने लगा. इस पर उसने लोहे की रॉड से पिता की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement