Advertisement

कानपुर शूटआउट: विकास दुबे के पड़ोसी बउआ दुबे के घर से ही हुई थी सबसे ज्यादा फायरिंग

विकास दुबे के पड़ोसी बउआ दुबे के घर से ही पुलिस पार्टी पर सबसे ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं. सबसे ज्यादा हथियार भी बउआ दुबे के घर से ही बरामद हुए हैं. इसके अलावा बउआ दुबे ने ही डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा के पैर काटे थे.

बउआ दुबे के घर से ही सबसे ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं (फाइल फोटो) बउआ दुबे के घर से ही सबसे ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

  • विकास दुबे के पड़ोसी बउआ दुबे को लेकर बड़ा खुलासा
  • बउआ दुबे के घर से हुई थी पुलिस पार्टी पर सबसे ज्यादा फायरिंग

गैंगस्टर विकास दुबे के पड़ोसी बउआ दुबे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बउआ दुबे के घर से ही पुलिस पार्टी पर सबसे ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं. बउआ दुबे कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात में शामिल था. बउआ दुबे के घर से सबसे ज्यादा हथियार भी बरामद हुए थे. इसके अलावा बउआ दुबे ने ही डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा के पैर काटे थे.

Advertisement

बता दें कि बउआ दुबे को उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने ढेर कर दिया है. उसपर 50 हजार रुपये का इनाम था. इटावा के एसएसपी की माने तो आज सुबह 3 बजे थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा महेवा के पास चार स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने एक स्विफ्ट डिजायर कार लूटी.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे की गिरफ्तारी या सरेंडर? कल रात अचानक महाकाल मंदिर पहुंचे थे DM-SP!

लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी. इस दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत कचौरा घाट रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बउआ दुबे मारा गया.

बता दें कि कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड विकास दुबे गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हालांकि विकास दुबे की गिरफ्तारी हुई या उसने सरेंडर किया है ये अब तक सस्पेंस है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- उज्जैन में मिली लखनऊ के वकील की कार, विकास का कनेक्शन तलाश रही पुलिस

उज्जैन के डीएम आशीष सिंह ने दावा किया कि विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया है. महाकाल मंदिर के दुकानदार ने विकास की पहचान की और इसके बाद गार्ड ने भी उसकी शिनाख्त की, फिर उसे पकड़ लिया. बाद में स्थानीय पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement