Advertisement

आयकर विभाग के कर्मचारी ने पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान

बंगलुरु में एक शख्स ने पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • बेंगलुरू,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

बंगलुरु में एक शख्स ने पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बंगलुरु की एक रिहायशी इलाके की है. जहां 53 वर्षीय जयराम ने अपनी बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर से कूदकर खुदकुशी कर ली. जमीन पर गिरते ही जय राम की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जयराम के रूप में की गई है. वह आयकर विभाग में चौथी श्रेणी का कर्मचारी था. पंचनामे की कार्रवाई के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हालांकि, अभी तक उसके सुसाइड करने की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अब आगे की छानबीन की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement