Advertisement

बेंगलुरु: बदबू के कारण दोस्त को गले लगाने से किया मना तो घोंप दिया चाकू

दो दोस्तों के बीच छोटी सी बात इतनी बढ़ गई कि नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई. मामला बेंगलुरु के मवल्ली इलाके की एलबीएफ रोड का है. रविवार रात एक दोस्त ने जब दूसरे को गले लगाने से मना किया तो उसने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. वजह सिर्फ इतनी थी कि बदबू के कारण पीड़ित अपने दोस्त को गले लगाना नहीं चाहता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

दो दोस्तों के बीच छोटी सी बात इतनी बढ़ गई कि नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई. मामला बेंगलुरु के मवल्ली इलाके की एलबीएफ रोड का है. रविवार रात एक दोस्त ने जब दूसरे को गले लगाने से मना किया तो उसने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. वजह सिर्फ इतनी थी कि बदबू के कारण पीड़ित अपने दोस्त को गले लगाना नहीं चाहता था.

Advertisement

दो दोस्त शोएब पाशा और नबी मवल्ली रोड इलाके की एलबीएफ रोड पर मिले. जब नबी ने शोएब को गले लगाने की कोशिश की तो शोएब ने नबी को पीछे धकेल दिया और उसमें से आ रही बदबू पर टिप्पणी की. यह बात इतनी बढ़ गई कि नबी शोएब को गाली देने लगा. इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया. इस बीच नबी ने चाकू निकाला और शोएब के पेट में घोंप दिया. मामला यहीं नहीं थमा. जब घायल शोएब ने अपने भाई शाहिद को मदद के लिए घटनास्थल पर बुलाया तो नबी ने फरार होने से पहले उसे भी चाकू मार दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ने इंडियन पीनल कोड की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत नबी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. नबी एक ऑटोमोबाइल की दुकान पर काम करता है. उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि शोएब और उसके भाई शाहिद का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं. 

Advertisement

पिछले दिनों दिल्ली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. इस घटना में पुलिस ने दो नाबालिगों को दोस्त की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये दोनों आनंद विहार इलाके से पकड़े गए थे. आरोप है कि दोनों ने अपने एक दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह घटना 27 जून की है. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम नितिन है. उसके पास 10 हजार रुपये थे, जो चोरी हो गए थे. नितिन को शक था कि पैसे दोनों नाबालिगों ने ही चुराए हैं. इस बात पर दोनों से नितिन का झगड़ा भी हो गया. इसके बाद नाबालिगों ने नितिन को मौत के घाट उतार दिया. नितिन इलाके का घोषित अपराधी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement