Advertisement

बेंगलुरु: क्लास में पढ़ा रहे थे प्रिंसिपल, छात्रों के सामने कर दी हत्या

पुलिस ने इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि भूमि विवाद को लेकर ये हमला किया गया है.

इस हत्याकांड की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है (प्रतीकात्मक फोटो) इस हत्याकांड की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है (प्रतीकात्मक फोटो)
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक स्कूल से दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक स्कूल में घुसकर कुछ बदमाशों ने प्रिंसिपल की हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात ये है कि हमलावरों ने बच्चों के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया.

यह घटना अग्रहारा दसरहल्ली उपनगर में हवानुर पब्लिक स्कूल की है. जहां स्कूल के प्रधानाचार्य रंगनाथ (60) 10वीं के छात्रों को पढ़ा रहे थे. इसी दौरान एक गिरोह के 6 बदमाश क्लास रूम में घुस आए.

Advertisement

बदमाशों ने क्लासरूम में घुसते ही स्कूल प्रिंसिपल पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिस वक्त प्रिंसिपल पर अटैक किया गया, क्लास में 20 छात्र मौजूद थे और बदमाशों ने बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल को जान से मार दिया.

पुलिस ने बताया कि बाद में वे एक कार में फरार हो गए जिससे वे स्कूल में आए थे. एक खुफिया सूचना के आधार पर गिरोह के एक सदस्य को बाद में महालक्ष्मी इलाके से पकड़ लिया गया है. उसने पुलिस पर हमला किया जिसके बाद पुलिस की गोली से उसके पैर में चोट आई.

बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज किया गया. पुलिस को संदेह है कि इस हत्या के पीछे स्कूल की इमारत से जुड़ा भूमि विवाद वजह हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement