
कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां दृश्यम फिल्म देखकर लक्ष्मण नामक शख्स ने 26 नवंबर को 59 वर्षीय महिला मैरी की हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने फिल्म देखने के बाद अपराध करने की बात कबूल ली है.
महिला से लिया था 2 लाख रुपये का कर्ज
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 2 लाख रुपये का महिला से कर्ज लिया था. ऐसे में कर्ज न चुकाना पड़े, इसलिए उसने मैरी की हत्या कर उसके सोने के गहने चुराने का फैसला किया. इसको लेकर उसने 25 नवंबर को फिल्म देखने के बाद प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक उसने मैरी को घर से बाहर निकालने के लिए बिजली काट दी. उसे लगा की मैरी मदद के लिए उससे संपर्क करेगी और हत्या को अंजाम दे देगा. लेकिन बिजली कटने के बाद मैरी ने उससे संपर्क नहीं किया.
जिसके चलते उसे हत्या के प्लान को 26 नवंबर तक टालना पड़ा. लेकिन 26 नवंबर के बाद उसने उसी प्लान के मुताबिक मैरी की हत्या कर दी. फिर बेंगलुरु के कचरा डंपिंग यार्ड में शव को फेंक दिया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्व) रमेश बनूथ ने बताया कि चार सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लक्ष्मण ने चालाकी से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
26 नवंबर की सुबह उसने अपनी पत्नी के डीजे हाली स्थित घर पर तीन सिम कार्ड छोड़े. वहीं, हत्या के बाद उसने 3 बजे तक मैरी के शव को एक ऑटो में रखा और कचरा डंपिंग यार्ड में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला का मोबाइल कचरा ऑटो में फेंकने से पहले चालू कर दिया था.
पुलिस ने ऐसे किया ट्रेस
शुरुआती जांच में पुलिस को उसके खिलाफ संदेह नहीं हुआ, क्योंकि 26 नवंबर को उसका लोकेशन डीजे हाली में पाया गया. हालांकि, प्रेमी के साथ उसके हालिया बातचीत ने उसे पुलिस के रडार पर ला दिया. 10 मार्च को मैरी के लापता होने की एक और शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की.
चार महीने तक अनसुलझा रहा यह मामला आखिरकार तब सामने आया जब उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी घर-घर पानी पहुंचाने के साथ-साथ ऑटो भी चलाता था. साथ ही वह मैरी के घर पर भी काम करता था. घर पर अकेली होने का फायदा उठाकर उसने मैरी का सोना लूटकर उसकी हत्या कर दी और शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.