Advertisement

भय्यू जी केस में नया मोड़, बेटी ने कहा- गुरु के कमरे में ही रहती थी ब्लैकमेल करने वाली महिला

मध्य प्रदेश के चर्चित भय्यू जी महाराज आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आध्यात्मिक गुरु की बेटी कुहू से पूछताछ किया. कुहू ने पुलिस को कई सनसनीखेज जानकारी दी है.

भय्यूजी महाराज (फोटो फेसबुक से) भय्यूजी महाराज (फोटो फेसबुक से)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

इंदौर के बहुचर्चित भय्यू जी महाराज आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है. आध्यात्मिक गुरु की बेटी कुहू ने पलिस को बताया है कि गुरु को ब्लैकमेल करने का आरोपी महिला वास्तव में उनके साथ उनके घर में ही रहती थी. शहर के एसपी अगम जैन ने अखबार टीओआई को बताया, 'कुहू ने कहा कि उन्होंने देखा कि जब भी वह महिला पुणे से इंदौर आती थी, तो गुरु जी के मकान में ही रहती थी.

Advertisement

गौरतलब है कि भय्यू जी महाराज के ट्रस्ट की एम्बुलेंस चलाने वाले ड्राइवर कैलाश पाटील की गिरफ्तारी के बाद इस महिला का नाम सामने आया था. पाटील को गुरु को ब्लैकमेल करने के मामले में ही गिरफ्तार किया गया था. पाटील ने अपने बयान में यह दावा किया कि उक्त महिला के आध्यात्मिक गुरु के साथ उनकी दूसरी शादी से पहले से ही रिश्ते थे और वह गुरु जी को ब्लैकमेल करती थी, जिसकी वजह से महाराज को आत्महत्या करनी पड़ी.

टीओआई के अनुसार, इस बयान से पुलिस को कई नए सुराग मिले और पुलिस ने मंगलवार को करीब चार घंटे तक कुहु से पूछताछ की. कूहू ने पुलिस अधिकारी को अपनी सौतेली मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया और इस पर भी चर्चा की क्या गुरु के सुसाइड की वजह इस रिश्ते का खराब होना ही था. कुहू का साफ मानना है कि पारिवारिक कलह ही इस आत्महत्या की वजह हो सकती है. पुलिस ने कुहू से पूछा कि क्या गुरु जी और पुणे की उक्त महिला के बीच कोई अंतरंग रिश्ता था या नहीं, इस पर कुहू ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी से भी पूछताछ करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement