Advertisement

सहारनपुर हिंसा: गर्लफ्रेंड के जरिए ऐसे 'रावण' तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने रावण को ट्रेस करने की काफी कोशिशें कीं लेकिन वह नाकाम रही. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि सहारनपुर में चंद्रशेखर की एक गर्लफ्रेंड भी है. पुलिस ने फौरन इस बात की तस्दीक की और खबर पुख्ता होते ही उन्होंने चंद्रशेखर को पकड़ने का एक प्लान बनाया.

गर्लफ्रेंड के साथ घूमते वक्त पुलिस ने किया था अरेस्ट गर्लफ्रेंड के साथ घूमते वक्त पुलिस ने किया था अरेस्ट
राहुल सिंह
  • डलहौजी,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा मामले में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. रावण को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो रावण की गिरफ्तारी में उसकी गर्लफ्रेंड की अहम भूमिका रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारनपुर की रहने वाली रावण की गर्लफ्रेंड ही उसकी गिरफ्तारी का कारण बनी. दरअसल सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद पेशे से वकील चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण अंडरग्राउंड हो गया था. वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने समर्थकों के संपर्क में था.

Advertisement

पुलिस ने रावण को ट्रेस करने की काफी कोशिशें कीं लेकिन वह नाकाम रही. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि सहारनपुर में चंद्रशेखर की एक गर्लफ्रेंड भी है. पुलिस ने फौरन इस बात की तस्दीक की और खबर पुख्ता होते ही उन्होंने चंद्रशेखर को पकड़ने का एक प्लान बनाया.

सूत्रों की मानें तो चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड पुलिस की मुखबिर बन चुकी थी. पुलिस के कहने पर उसने चंद्रशेखर से संपर्क साधा और मिलने की बात कही. चंद्रशेखर पुलिस के प्लान को समझ नहीं पाया और उससे मिलने के लिए तैयार हो गया. यूपी पुलिस ने चंद्रशेखर को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डलहौजी में घूम रहा था.

पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को गुप्त रखा था. यहां तक कि हिमाचल पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई. बताते चलें कि यूपी पुलिस ने चंद्रशेखर पर 12 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. फिलहाल चंद्रशेखर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement