लेडी डॉन की हत्या से शहर में सनसनी, पुलिस को रंजिश की आशंका

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक बदमाश ने तेजधार हथियार से एक युवती की हत्या कर दी. वारदात के वक्त युवती स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रही थी. मरने वाली युवती कोई आम लड़की नहीं बल्कि एक लेडी डॉन थी, जो हाल ही में जेल से छूटकर आई थी.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर

  • भोपाल,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक बदमाश ने तेजधार हथियार से एक युवती की हत्या कर दी. वारदात के वक्त युवती स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रही थी. मरने वाली युवती कोई आम लड़की नहीं बल्कि एक लेडी डॉन थी, जो हाल ही में जेल से छूटकर आई थी.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या की यह सनसनीखेज वारदात भोपाल की लाला लाजपत राय कॉलोनी में घटित हुई. दरअसल, शहर के चांदबड़ इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय सुनीता सिंह पिपलानी इलाके में पान की दुकान चलाती थी.

Advertisement

बीते मंगलवार की रात सुनीता अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से वापस घर की तरफ लौट रही थी. तभी रास्ते में एक बाइक सवार बदमाश ने उसे रोका और उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला बोल दिया. आरोपी ने युवती के गले पर कई वार किए और मौके से फरार हो गया.

सुनीता लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ी. स्थानीय नागरिकों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना अशोका गार्डन पुलिस मौके पर पहुंच गई और फौरन सुनीता को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक सुनीता हाल ही में गांजा तस्करी के एक मामले में जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आई थी. उसके इलाके में लोग उसे लेडी डॉन कह कर बुलाते थे. वह काफी दबंग युवती थी. उसके खिलाफ पुलिस के पास कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस को उसकी हत्या के पीछे किसी जानकार का हाथ होने की आशंका है. सुनीता के परिजनों का कहना है कि किसी उसका पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. उसी रंजिश में सुनीता की हत्या की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement