Advertisement

Jammu-Kashmir: बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हामिद गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हामिद नाथ (Hamid Nath) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हामिद पेठ जनिगाम का रहने वाला है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा/सुनील जी भट्ट
  • बडगाम,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी
  • आंतकी हामिद नाथ लश्कर के आतंकियों का सहयोग करता था

जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हामिद नाथ (Hamid Nath) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हामिद पेठ जनिगाम का रहने वाला है. वह इसी साल 26 फरवरी से सक्रिय था. बडगाम के पुष्कर में की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हामिद लश्कर-ए-तैयबा कमांडर मोहम्मद युसूफ कांतरो का करीबी है. आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है. इसके कौन-कौन साथी है. यह क्या योजना बना रहे थे. आतंकी के पास क्या इनपुट था. इन सभी मामलों में जानकारी हासिल की जा रही है. इससे बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. साथ ही आतंकी गतिविधियों का भी पुलिस पता लगा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह आंतकी लश्कर के आतंकियों का सहयोग करता था.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 05 राउंड और 01 चीनी ग्रेनेड बरामद किया है. बडगाम के पुष्कर में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी. इसके आधार पर क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान संयुक्त दल ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया. बता दें कि आतंकी के खिलाफ मामला दर्ज का जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement