Advertisement

लखनऊ में डकैतों का तांडव, प्रधान के बेटे की हत्या कर यूं बरपाया कहर

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में रविवार तड़के हथियारबंद डकैतों ने कटौली और बनियाखेड़ा गांव के कई घरों में अपना कहर बरपाया. लूटपाट का विरोध करने पर डकैतों ने कटौली के ग्राम प्रधान के बेटे की हत्या कर दी.

यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई वारदात यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में रविवार तड़के हथियारबंद डकैतों ने कटौली और बनियाखेड़ा गांव के कई घरों में अपना कहर बरपाया. लूटपाट का विरोध करने पर डकैतों ने कटौली के ग्राम प्रधान के बेटे की हत्या कर दी. डकैतों की फायरिंग में आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के आलाधिकारी, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसएसपी ने काकोरी एसओ यशकांत सिंह को निलंबित कर दिया.

Advertisement

रविवार तड़के काकोरी के कटौली और बनियाखेड़ा गांव में दर्जन भर डकैतों ने धावा बोला. डकैतों ने पहले बनियाखेड़ा में डकैती डाली और फिर कटौली गांव में कहर बरपाया. यहां बदमाश ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव के घर पहुंचे और लूटपाट करने लगे, जिसका लोगों ने विरोध किया.

इस पर डकैतों ने फायरिंग करते हुए, जहां ग्राम प्रधान के बेटे कोमल यादव उर्फ गुड्डू की हत्या कर दी. वहीं आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल कर दिया. फिर लूटपाट कर फरार हो गए. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस देर से पहुंची और बदमाश भाग निकले.

पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. दो गांवों में डकैती और हत्या की सूचना मिलने पर आईजी जेएन सिंह, एसएसपी दीपक कुमार समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची. क्षेत्र में कॉम्बिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. वहीं मौके पर पहुंची एक्सपर्ट टीम छानबीन में जुटी है.

Advertisement

एडीजी ने एसएसपी को जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसएसपी ने काकोरी थाना प्रभारी यशकांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस घटना से पूरे गांव में दहशत छाई हुई थी. योगी सरकार की नाके नीचे हुई वारदात बड़े सावल खड़े करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement