Advertisement

बिगबास्केट का डेटा हैक, दो करोड़ ग्राहकों की डिटेल सेल पर

साइबर इंटेलिजेंस कंपनी साबइल का कहना है कि डेटा में सेंध से बिगबास्केट के करीब दो करोड़ यूजर्स की डिटेल लीक हुई है. डार्क वेब की रेगुलर निगरानी के दौरान साबइल की रिसर्च टीम ने पाया कि साइबर क्राइम मार्केट में बिगबास्केट का डेटाबेस 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है.  

बिगबास्केट के डेटा में सेंधमारी बिगबास्केट के डेटा में सेंधमारी
नोलान पिंटो
  • बेंगलुरु,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • कंपनी ने बेंगलुरु में दर्ज कराया है केस
  • डेटाबेस 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा
  • दावाः सेंधमारी 30 अक्टूबर 2020 को हुई

ई-कॉमर्स ग्रोसरी कंपनी बिगबास्केट के करीब दो करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है. बेंगलुरु में कंपनी की ओर से साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है. साइबर सेल की टीम साइबर एक्सपर्ट की तरफ से किए गए दावों की जांच कर रही है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, साइबर इंटेलिजेंस कंपनी साबइल का कहना है कि डेटा में सेंध से बिगबास्केट के करीब दो करोड़ यूजर्स की डिटेल लीक हुई है. डार्क वेब की रेगुलर निगरानी के दौरान साबइल की रिसर्च टीम ने पाया कि साइबर क्राइम मार्केट में बिगबास्केट का डेटाबेस 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है. SQL फाइल का साइज लगभग 15 GB है.

Advertisement

इस डेटा में नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड हैशेज, संपर्क नंबर (मोबाइल और फोन, पता, जन्मतिथि, स्थान और आईपी पता शामिल है. साइबल ने पासवर्ड के बारे में भी बताया है, वहीं कंपनी वन-टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करती है, जो हर बार लॉग इन में बदलता है. साबइल का दावा है कि सेंधमारी 30 अक्टूबर 2020 को हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement