Advertisement

बिहारः पहले काटे CCTV के तार, फिर एटीएम से लूटे 21 लाख

लूट के इस घटना में अपराधियों ने गैस कटिंग मशीन का इस्तेमाल किया. जिसकी मदद से उन्होंने पहले एटीएम मशीन को काटा और वहां से 21 लाख लूट लिए.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर)
रोहित कुमार सिंह
  • भागलपुर,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बिहार में अपराधियों को पुलिस का रत्ती भर भी खौफ नहीं है. भागलपुर में बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए एक एटीएम मशीन पर धावा बोला और वहां से 21 लाख रुपये लूट कर चलते बने.

घटना सोमवार रात की है जब भागलपुर के मुजाहिद पुर थाना अंतर्गत मीरजान्हत इलाके में बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर पर लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट के इस घटना में अपराधियों ने गैस कटिंग मशीन का इस्तेमाल किया. जिसकी मदद से उन्होंने पहले एटीएम मशीन को काटा और वहां से 21 लाख लूट लिए.

Advertisement

इस पूरे वारदात की जानकारी भागलपुर पुलिस को मंगलवार की सुबह को मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने गैस कटिंग मशीन से एटीएम को काटने से पहले एटीएम सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काटा ताकि इस घटना की रिकॉर्डिंग ना हो सके हम.

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के तार काटने के बाद अपराधियों ने एटीएम सेंटर का शटर भी गिरा दिया ताकि एटीएम मशीन काटते हुए कोई उन्हें देखना है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पास की ही हबीबपुर चौक पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर भी धावा बोला और वहां से भी पैसे लूटना चाहे मगर इसमें वह सफल नहीं हो पाए.

Advertisement

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि ईटीएम पर लूट की इन दोनों वारदातों में एक ही गैंग शामिल है और इनकी शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement