Advertisement

मंत्री अश्विनी चौबे का बेटा जेल से रिहा, दंगा भड़काने का है आरोप

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे और भागलपुर में दंगा फैलाने के आरोपी अर्जित शाश्वत जमानत मिलने के बाद बुधवार को जेल से रिहा हो गए. 9 अप्रैल को भागलपुर के जिला जज कुमुद रंजन सिंह ने शाश्वत की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी थी.

आरोपी शाश्वत पर दंगा भड़काने का संगीन आरोप है आरोपी शाश्वत पर दंगा भड़काने का संगीन आरोप है
परवेज़ सागर/रोहित कुमार सिंह
  • भागलपुर,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे और भागलपुर में दंगा फैलाने के आरोपी अर्जित शाश्वत चौबे जमानत मिलने के बाद बुधवार को जेल से रिहा हो गए. 9 अप्रैल को भागलपुर के जिला जज कुमुद रंजन सिंह ने शाश्वत की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी थी.

अश्विनी चौबे के बेटे के ऊपर आरोप है कि उन्होंने 17 मार्च को भागलपुर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान भड़काऊ बयानबाजी की जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. इस घटना में नाम आने और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही अर्जित शाश्वत फरार चल रहे थे.

Advertisement

मगर 31 मार्च को पटना पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर महावीर मंदिर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद शाश्वत ने पुलिस से कहा क्योंकि उनकी अग्रिम जमानत याचिका भागलपुर कोर्ट से खारिज कर दी गई थी, इसीलिए उसने पटना पुलिस के सामने सरेंडर किया था. मगर पुलिस का कहना था कि उन्होंने उसे गिरफ्तार किया है.

शाश्वत को गिरफ्तार करने के बाद पटना पुलिस ने उसे भागलपुर पुलिस को सौंप दिया और अगले दिन उससे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. न्यायिक हिरासत में जाने के बाद अर्जित शाश्वत ने निचली अदालत में जमानत याचिका दायर की थी. मगर वह खारिज हो गई थी.

इसके बाद उसने जिला जज की कोर्ट में फिर से जमानत याचिका दायर की. जहां से उसे जमानत मिल गई. शाश्वत को जमानत देते हुए कोर्ट ने यह शर्त रखी थी कि वह जेल से बाहर निकलने के बाद किसी प्रकार के धरना और प्रदर्शन में अगले 30 दिन तक भाग नहीं लेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि 17 मार्च को भागलपुर के नाथनगर में जो सांप्रदायिक दंगा भड़का था. उसमें दो पुलिस वाले बुरी तरीके से जख्मी हो गए थे और दो समुदाय के कई लोग घायल हुए थे. जेल से निकलने के बाद भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शाश्वत का स्वागत किया. जेल से निकलते वक्त शाश्वत भगवा रंग के साफे में नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement