Advertisement

मुजफ्फरपुर कांड: बृजेश ठाकुर के बेटे को लेकर बालिका गृह में CBI,कर रही पूछताछ

सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर के बालिका गृह पर पहुंची है जहां पर 34 लड़कियों के साथ बलात्कार की घटना घटी थी. मौके पर एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी और एफएसएल की टीम है.

मुजफ्फरपुर कांड का मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर मुजफ्फरपुर कांड का मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर
रोहित कुमार सिंह/देवांग दुबे गौतम
  • पटना,
  • 11 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

मुजफ्फरपुर कांड की जांच कर रही सीबीआई शनिवार को एक बार फिर बालिका गृह पर पहुंची जहां पर 34 लड़कियों के साथ बलात्कार की घटना घटी थी. सीबीआई के डीआईजी अभय कुमार के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी और एफएसएल की टीम बालिका गृह पर पहुंची.

सीबीआई जांच के दौरान गौर करने वाली बात यह थी कि इस कांड का मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर का बेटा राहुल आनंद भी सीबीआई के साथ बालिका गृह में मौजूद था. सीबीआई की टीम पिछले कुछ घंटों से बालिका गृह के अंदर राहुल आनंद से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम के बालिका गृह में पहुंचने के बाद वहां के सभी कमरों को खुलवाकर फॉरेंसिक की टीम के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से सबूत इकट्ठा किए गए. सीबीआई टीम ने कई दस्तावेजों को भी बालिका गृह से जब्त किया. चौंकाने वाली बात यह है कि सीबीआई की टीम जब बालिका गृह पर पहुंची तो उसके साथ जेसीबी मशीन भी थी, जिससे इस बात का अंदेशा है कि सीबीआई की टीम एक बार फिर से बालिका गृह के अंदर खुदाई कर सकती है.

CBI की जांच शुरू होने से पहले बिहार पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी और बालिका गृह में रहने वाली एक लड़की के निशानदेही पर कैंपस के अंदर खुदाई की गई थी. इस लड़की ने आरोप लगाया था कि एक अन्य लड़की जो इस सेक्स रैकेट में शामिल नहीं होना चाहती थी उसकी हत्या करके कैंपस के अंदर ही दफना दिया गया है जिसके शव को तलाशने के लिए यहां पर जेसीबी मशीन से खुदाई की गई थी, मगर उस दौरान कुछ भी हासिल नहीं हुआ था.

Advertisement

सीबीआई के साथ हाई जेसीबी मशीन को देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद एक बार फिर से बालिका गृह में लड़की के अवशेष  की तलाश के लिए खुदाई की जा सकती है.

कैसे हुआ था खुलासा?

मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस्स) की ओर से अप्रैल में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी जिसमें पहली बार इस आश्रय गृह में रह रही लड़कियों से कथित दुष्कर्म की बात सामने आई थी. इस मामले में बीते 31 मई को ब्रजेश ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement