Advertisement

बिहार में अब ठेकेदार की हत्या, तेजस्वी बोले- निर्लज्ज हुई सरकार

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के इतर राज्य में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है. दरभंगा के पास रानीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-57 के पास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण  और एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक बड़े ठेकेदार कुसेश कुमार शाही की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

अगले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सीट बंटवारे को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के इतर राज्य में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है. दरभंगा के पास रानीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-57 के पास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक बड़े ठेकेदार कुसेश कुमार शाही की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लगातार बढ़ रहे हत्या की घटनाओं पर तेजस्वी ने राज्य सरकार को निर्लज्ज करार दिया.

Advertisement

रानीपुर के पास बाइक सवार लोगों ने अचानक कुसेश प्रसाद शाही पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने दर्जनभर गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी. एसएसपी गरिमा मालिक ने की मौत की पुष्टि की है, डिप्टी एसपी के नेतृत्व में SIT टीम गठित कर दी गई है. इससे पहले हाजीपुर में अज्ञात बदमाशों ने मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका के बेटे और बीजेपी नेता गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उनका ड्राइवर भी घायल हो गया था. खेमका की हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. उनकी फैक्ट्री के बाहर ही उन पर हमला किया गया. बदमाशों ने उन्हें तीन गोली मारी जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई.

राज्य में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर निराशा जताई और राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की.

Advertisement

बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने जताया घटना पर दुःख जताया और कहा कि बढ़ता अपराध चिंता का विषय है. सरकार और प्रशासन दोनों को देखना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement