Advertisement

बिहार: सरेआम छेड़खानी का एक और वीडियो वायरल, ब्लैकमेलिंग की भी कोशिश

इस बार यह वीडियो वायरल ही नहीं हुआ, बल्कि छेड़खानी करने वाले आरोपी ने वीडियो के जरिए पीड़िता के पिता को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की.

Bihar motihari public molestation: सरेआम छेड़छाड़ का एक और वीडियो वायरल Bihar motihari public molestation: सरेआम छेड़छाड़ का एक और वीडियो वायरल
सुजीत झा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • पूर्वी चंपारन,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वे में हाल ही में भारत को महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे असुरक्षित देश बताया गया. बिहार से आई ताजा घटना काफी हद तक इस बात की तस्दीक भी करती है. एकबार फिर से बिहार में एक लड़की के साथ सरेआम छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया और उसका वीडियो भी बनाया गया. पुलिस के मुताबिक, ताजा घटना चंपारन जिले की है, हालांकि अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Advertisement

लेकिन इस बार यह वीडियो वायरल ही नहीं हुआ, बल्कि छेड़खानी करने वाले आरोपी ने वीडियो के जरिए पीड़िता के पिता को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की. बीते कुछ ही महीने में बिहार के अलग-अलग हिस्सों से सरेआम छेड़खानी की करीब आधा दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी हैं और उनके वीडियो भी वायरल हो चुके हैं.

जहानाबाद से शुरू हुआ यह शर्मनाक सिलसिला गया, नालंदा, कैमूर होते हुए अब चंपारन पहुंच गया. ताजा घटना पूर्वी चंपारन के मुख्यालय मोतिहारी में छौड़ादाना थाना क्षेत्र की है. घटना के वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कों ने एक प्रेमी जोड़े को घेर रखा है.

वीडियो में आ रही आवाजों से पता चल रहा है कि छेड़छाड़ करने वाले मनचले लड़के खुद को समाज सुधारक बता रहे हैं. मनचले प्रेमी जोड़े को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं. इस बीच कुछ लड़के पीड़िता को नोचने-खसोटने लगते हैं. वहीं एक लड़का पूरी घटना का वीडियो बना लेता है.

Advertisement

इसके बाद बदमाश ने यह वीडियो लड़की के पिता को भेज दिया और फोन कर 50 हजार रुपयों की मांग कर डाली. पैसा न देने की स्थित में उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का यह वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी.

हालांकि गरीब पिता ने जब पैसे देने में असमर्थता जताई तो मनचले ने लड़की की इज्जत की कोई परवाह नहीं की और वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़िता ने शर्मिंदगी के कारण कॉलेज और कोचिंग तक जाना छोड़ दिया है.

वहीं पीड़िता के पिता ने दबंगों के डर से पुलिस में शिकायत न कर सीधे कोर्ट में केस दायर किया है. लड़की के पिता का कहना है कि अब वे समाज में क्या मुह दिखाएं. बहरहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement